ग्राम पंचायतों के सामाजिक अंकेक्षण हेतु ऐजेंसी नियुक्त
ग्राम पंचायतों के सामाजिक अंकेक्षण हेतु ऐजेंसी नियुक्त
संजय गुप्ता(मांडिल) ब्यूरो चीफ मुरैना
मुरैना 25 अप्रेल 08/ राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. के अन्तर्गत मुरैनाजिले की ग्राम पंचायतों में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण हेतु जागृति जन कल्याण समिति लहार को अधिकृत एजेंसी नियुक्त किया गया है ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार उक्त एजेंसी द्वारा जनपद पोरसा की ग्राम पंचायत अंझेड़ा और अधनपुर, अम्बाह की अटोली और ऐसाह , मुरैना की अजनोदा और अतरसुमा, जौरा की अटा और अलापुर, पहाडगढ़ की अहरोली और अगरोता, कैलारस की ऐंचोली अचली और अन्तरा तथा सबलगढ़ की अन्धोरा और अतार में संचालित योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण किया जायेगा ।
संजय गुप्ता(मांडिल) ब्यूरो चीफ मुरैना
मुरैना 25 अप्रेल 08/ राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. के अन्तर्गत मुरैनाजिले की ग्राम पंचायतों में ग्रामीण विकास विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के सामाजिक अंकेक्षण हेतु जागृति जन कल्याण समिति लहार को अधिकृत एजेंसी नियुक्त किया गया है ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार उक्त एजेंसी द्वारा जनपद पोरसा की ग्राम पंचायत अंझेड़ा और अधनपुर, अम्बाह की अटोली और ऐसाह , मुरैना की अजनोदा और अतरसुमा, जौरा की अटा और अलापुर, पहाडगढ़ की अहरोली और अगरोता, कैलारस की ऐंचोली अचली और अन्तरा तथा सबलगढ़ की अन्धोरा और अतार में संचालित योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण किया जायेगा ।
टिप्पणियाँ