26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक 25 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी

26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक 25 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी
संजय गुप्‍ता(मांडिल) ब्‍यूरो चीफ मुरैना
मुरैना 25 अप्रैल // भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुरैना विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र के फोटो परिचय पत्र से शेष बचे मतदाताओं की फोटोग्राफी 26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक 25 मतदान केन्द्रों पर की जायेगी ।
तहसीलदार श्री बी.पी. श्रीवास्तव के अनुसार 26 अप्रैल से 28 अप्रैल तक मुरैना विधान सभा क्षेत्र में नगरपालिका बामोर कलां 178,179, 186, से 190 तक, मा.शा. जैतपुर नूरावाद में 180से 185 तकप्रा. शा. पारोली में 191 से 195 तक, प्रा.शा. पढावली में 196 से 199तक और प्रा. शा.अरदोली में 200 से 202 तक के मतदाताओं के फोटो परिचय पत्र बनाने के लिए फोटो खींचे जांयेगें ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई