आरईएस के सहायक यंत्री निलंबित

आरईएस के सहायक यंत्री निलंबित
संजय गुप्‍ता(मांडिल) ब्‍यूरो चीफ मुरैना
मुरैना 25 अप्रैल 08/ संभागायुक्त श्री विश्व मोहन उपाध्याय ने शासकीय कार्य में गम्भीर लापरवाही बरतने के आरोप में ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के सहायक यंत्री श्री एस.आर.रावत को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है । निलम्बन अवधि में श्री रावत का मुख्यालय जिला पंचायत कार्यालय मुरैना रहेगा।
सहायक यंत्री श्री रावत के निलंम्बन की उक्त कार्रवाई कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी के प्रस्ताव के आधार पर की गई । कलेक्टर द्वारा निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में दिए गये निर्देश के पश्चात भी श्री रावत द्वारा राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम म.प्र. के कार्यों के प्राक्कलन तैयार कर प्रस्तुत नहीं किये गये और ना ही नावार्ड वित्त पोषण के अन्तर्गत स्टाप डेम के निर्माण हेतु विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया । श्री रावत द्वारा मुख्यालय पर भी निवास नहीं किया जा रहा है और उनके मुख्यालय से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण भोपाल में आयोजित समीक्षा बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा अद्यतन जानकारी भी नहीं भेजी जा सकी ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई