जौरा जनपद में 8 कन्यायें परिणय सूत्र में बधीं
जौरा जनपद में 8 कन्यायें परिणय सूत्र में बधीं
कन्हार में आज होगें सामूहिक विवाह
संजय गुप्ता(मांडिल) ब्यूरो चीफ मुरैना मुरैना 26 अप्रेल 08/ मुख्य मंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत मुरैना जिले की जौरा जनपद में गतदिवस 8 गरीब कन्याओं के विवाह करायें गये । सुमावली और मुरैना की दो-दो तथा अलापुर, अटा, सबलगढ़ और टिकटोली की एक-एक कन्याओं के विवाह सम्पन्न हुए । जनपद पंचायत जौरा सीईओ से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुसूचित जनजाति की 2 और अनुसूचित जाति की 6 कन्यायें परिणय सूत्र में बंधी । प्रत्येक जोड़ को योजना के अन्तर्गत पांच हजार रूपये की सामग्री उपलब्ध कराई गई । इस अवसर पर जौरा एस.डी.एम. श्री आर.पी. एस.जादौन, सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
जनपद पहाडगढ़ के ग्राम कन्हार में 27 अप्रैल को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत सामूहिक विवाह आयोजित होंगे।
कन्हार में आज होगें सामूहिक विवाह
संजय गुप्ता(मांडिल) ब्यूरो चीफ मुरैना मुरैना 26 अप्रेल 08/ मुख्य मंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत मुरैना जिले की जौरा जनपद में गतदिवस 8 गरीब कन्याओं के विवाह करायें गये । सुमावली और मुरैना की दो-दो तथा अलापुर, अटा, सबलगढ़ और टिकटोली की एक-एक कन्याओं के विवाह सम्पन्न हुए । जनपद पंचायत जौरा सीईओ से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुसूचित जनजाति की 2 और अनुसूचित जाति की 6 कन्यायें परिणय सूत्र में बंधी । प्रत्येक जोड़ को योजना के अन्तर्गत पांच हजार रूपये की सामग्री उपलब्ध कराई गई । इस अवसर पर जौरा एस.डी.एम. श्री आर.पी. एस.जादौन, सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित थे ।
जनपद पहाडगढ़ के ग्राम कन्हार में 27 अप्रैल को मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अन्तर्गत सामूहिक विवाह आयोजित होंगे।
टिप्पणियाँ