कैलारस नई सब्‍जी मण्‍डी में लगी आग

कैलारस नई सब्‍जी मण्‍डी में लगी आग
नरेश शाक्‍य, कैलारस तहसील संवाददाता मुरैना
मुरैना 25 अप्रैल 08/ कैलारस नई सब्‍जी मण्‍डी में रखी गुमटियों में आग रात्रि में करीब 12 बजे लगी तथा गुमटियों में रखी सब्‍जी भी खराब एवं गुमटी भी पूरी तरह जल गई । छै गुमटियां पूरी तरह जल गई । गरीबों का भारी नुकसान हुआ ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई