जिले में डीजल पेट्रोल की किल्लत नहीं

जिले में डीजल पेट्रोल की किल्लत नहीं
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 17जून08/कलेक्टर श्री मनीष रस्तोगी ने बताया भोपाल जिले में डीजल पेट्रोल का पर्याप्त स्टाक है और यहां इसकी कोई किल्लत नहीं है। भोपाल जिले में 86 पेट्रोल पम्पों से आम जनता के लिये पेट्रोल डीजल प्रदाय किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बी.पी.एल. द्वारा जिले को 707 किलो लीटर पेट्रोल और 2943 किलो लीटर डीजल, एच.पी.एल.द्वारा 400 किलो लीटर पेट्रोल और 3000 किलो लीटर डीजल और आई.ओ.सी. द्वारा 595 किलो लीटर पेट्रोल तथा 4398 किलो लीटर डीजल प्रतिदिन प्रदाय किया जा रहा है।
कलेक्टर श्री रस्तोगी ने बताया है कि इस मौसम में खरीफ की फसल की बोवनी होने के कारण डीजल की मांग बढ़ जाती है जिससे थोड़ी पेरशानी होती है लेकिन नियमित डीजल की आवक से इसे तुरंत हल कर लिया जाता है उन्होंने किसान भाईयों से भी अपील की है कि वे ऐसी स्थिति में थोड़ा संयम रखें डीजल की कोई कमी नहीं है और न ही भविष्य में उन्हें कोई परेशानी आने दी जायेगी। उन्होंने आम नागरिको और किसानों से कहा है कि वह अपनी आवश्यकता के अनुसार ही पेट्रोल और डीजल खरीदें। पहले से खरीद कर इसका स्टाक न करें। यदि किसी पम्प पर जानबूझकर जनता को परेशान किया जाये तो उसकी शिकायत कलेक्ट्रेट स्थित खाद्य शाखा में करें। शिकायत की तत्काल जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आज विद्युत बंद रहेगी

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

संजय दत्त यदि अभिनेता के बजाए नेता होते