चालक की लापरवाही बस पलटी, दर्जनभर यात्री घायल

चालक की लापरवाही बस पलटी, दर्जनभर यात्री घायल
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 21 जून। राष्‍ट्रीय राजमार्ग क्रं 3 पर आज सरायछौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत बंधा गांव के पास आधी रात के शुक्रवार की रात को खुजराहो से दिल्ली की और जा रही एक बस के पलट जाने से उसमें सवार करीब दर्जनभर यात्री घायल हो गए है। सभी घायलों को उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में भर्ती करा दिया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खुजराहो से दिल्ली जा रही बस रात्रि करीब तीन बजे जैसे ही सरायछौला थाना से आगे बढ़ी, बंधा गांव के पास एक मेटाडोर हाईवे के किनारे खड़ी थी। बस चालक ने बस को तेज गति से चला रहा था, और उसका ध्यान किनारे खड़ी मेटाडोर पर नहीं गया, बस को मेटाडोर से बचाने के चक्कर में चालक बस पर से नियत्रंण खो बेठा और बस अनियत्रित होकर पलट गई। रात्रि के समय होने के कारण आसपास के इलाके में भी लोग नहीं थे। बाद में जब हाईवे पुलिस को हादसे की सूचना मिली तो वह मौकाएं वारदात पर पहुंची और घायल यात्रियों को तत्काल ही जिला अस्पताल की और रवाना कराया गया। बस के पलट जाने से उसमें सवार दर्जनभर यात्री घायल हो गए है। सभी घायल छतरपुर और खुजराहो जिले के ही बताये जा रहे है। सरायछौला थाना पुलिस ने बताया कि यह घटना बस चालक की लापरवाही के कारण हुई है। इसलिए पुलिस ने बस चालक के विरुध्द प्रकरण दर्ज कर लिया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई