खाद बीज की आपूर्ति एवं वितरण में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो
खाद बीज की आपूर्ति एवं वितरण में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो
राजस्व मंत्री श्री कमल पटेल के निर्देश
संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ 17जून08/राजस्व मंत्री श्री कमल पटेल तथा जेल मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य की मौजूदगी में हरदा के जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कल सम्पन्न बैठक में जानकारी दी गई कि हरदा जिले में खरीफ 2008 हेतु 175000 हेक्टेयर क्षेत्र में बोनी का कार्यक्रम तैयार किया गया है। जिसमें प्रमुख फसल सोयाबीन का 162000 हेक्टेयर, कपास 6000 हेक्टेयर, अरहर 3000 हेक्टेयर एवं अन्य फसलें 4000 हेक्टेयर में बोना प्रस्तावित है।
श्री कमल पटेल ने अधिकारियों से कहा कि जारी खरीफ सीजन में कृषकों को खाद बीज की आपूर्ति एवं वितरण की व्यवस्था में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो। बैठक में बताया गया कि हरदा जिले में 16,852 क्विंटल बीज के लक्ष्य के विरूध्द 13000 क्विंटल बीज का भंडारण कृषि विभाग द्वारा करवाया गया था। कृषकों में 10770 क्विंटल बीज वितरित हो चुका है। इस वर्ष प्राथमिक सेवा सहकारी समितियों में बीज भंडारित कर बीज वितरण कार्य कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त बीज उत्पादक समिति द्वारा 650 क्विंटल, बीज विकासखंड टिमरनी की विभिन्न सेवा सहकारी समितियों में भंडारित कर वितरण कराया गया है। विकासखण्ड हरदा एवं टिमरनी के 21 प्रकरण नलकूप खनन हेतु कृषि स्थाई समिति हरदा द्वारा अनुमोदन कर स्वीकृत किये गये है। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत जिले के कृषकों को चेफ कटर (चारा काटने की मशीन) हस्तचलित एवं शक्तिचलित पर 50 प्रतिशत अनुदान की पात्रता है। जिसमें सभी वर्ग के कृषकों को लाभ की पात्रता है।
जेल मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य तथ राजस्व मंत्री श्री कमल पटेल ने हरदा जिले में नवनिर्मित मुलाकात कक्ष एवं बैरक का शुभारंभ किया। इस मौके पर मंत्री श्री आर्य ने कहा कि मध्यप्रदेश में जेलों में विभिन्न स्वरोजगार मूलक प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है। इससे रिहाई पश्चात बंदियों को सामाजिक मुख्यधारा में जुड़ने में आसानी होगी। प्रदेश की जेलों के लिए 438 करोड़ रू का प्रास्पेक्टिव प्लान भी स्वीकृति हेतु प्रेषित किया गया है। राजस्व मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा कि जेल में एक करोड़ 46 हजार 16 हजार रुपये के विभिन्न विकास कार्य समय सीमा मे पूरे कराए गए है। इसके अलावा यहां की प्रस्तावित बाढ़ नियंत्रण योजना अमल हेतु सिंचाई विभाग को निर्देश दिये गये है। उन्होंने महिला एवं पुरूष बंदियों हेतु भजन सामग्री क्रय करने के लिए 5-5 हजार रू की स्वीकृति और परिसर में एक हैण्डपम्प की खनन की घोषणा भी की।
राजस्व मंत्री श्री कमल पटेल के निर्देश
संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ 17जून08/राजस्व मंत्री श्री कमल पटेल तथा जेल मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य की मौजूदगी में हरदा के जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कल सम्पन्न बैठक में जानकारी दी गई कि हरदा जिले में खरीफ 2008 हेतु 175000 हेक्टेयर क्षेत्र में बोनी का कार्यक्रम तैयार किया गया है। जिसमें प्रमुख फसल सोयाबीन का 162000 हेक्टेयर, कपास 6000 हेक्टेयर, अरहर 3000 हेक्टेयर एवं अन्य फसलें 4000 हेक्टेयर में बोना प्रस्तावित है।
श्री कमल पटेल ने अधिकारियों से कहा कि जारी खरीफ सीजन में कृषकों को खाद बीज की आपूर्ति एवं वितरण की व्यवस्था में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो। बैठक में बताया गया कि हरदा जिले में 16,852 क्विंटल बीज के लक्ष्य के विरूध्द 13000 क्विंटल बीज का भंडारण कृषि विभाग द्वारा करवाया गया था। कृषकों में 10770 क्विंटल बीज वितरित हो चुका है। इस वर्ष प्राथमिक सेवा सहकारी समितियों में बीज भंडारित कर बीज वितरण कार्य कराया जा रहा है। इसके अतिरिक्त बीज उत्पादक समिति द्वारा 650 क्विंटल, बीज विकासखंड टिमरनी की विभिन्न सेवा सहकारी समितियों में भंडारित कर वितरण कराया गया है। विकासखण्ड हरदा एवं टिमरनी के 21 प्रकरण नलकूप खनन हेतु कृषि स्थाई समिति हरदा द्वारा अनुमोदन कर स्वीकृत किये गये है। राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के अंतर्गत जिले के कृषकों को चेफ कटर (चारा काटने की मशीन) हस्तचलित एवं शक्तिचलित पर 50 प्रतिशत अनुदान की पात्रता है। जिसमें सभी वर्ग के कृषकों को लाभ की पात्रता है।
जेल मंत्री श्री अंतर सिंह आर्य तथ राजस्व मंत्री श्री कमल पटेल ने हरदा जिले में नवनिर्मित मुलाकात कक्ष एवं बैरक का शुभारंभ किया। इस मौके पर मंत्री श्री आर्य ने कहा कि मध्यप्रदेश में जेलों में विभिन्न स्वरोजगार मूलक प्रशिक्षण कार्यक्रम संचालित किये जा रहे है। इससे रिहाई पश्चात बंदियों को सामाजिक मुख्यधारा में जुड़ने में आसानी होगी। प्रदेश की जेलों के लिए 438 करोड़ रू का प्रास्पेक्टिव प्लान भी स्वीकृति हेतु प्रेषित किया गया है। राजस्व मंत्री श्री कमल पटेल ने कहा कि जेल में एक करोड़ 46 हजार 16 हजार रुपये के विभिन्न विकास कार्य समय सीमा मे पूरे कराए गए है। इसके अलावा यहां की प्रस्तावित बाढ़ नियंत्रण योजना अमल हेतु सिंचाई विभाग को निर्देश दिये गये है। उन्होंने महिला एवं पुरूष बंदियों हेतु भजन सामग्री क्रय करने के लिए 5-5 हजार रू की स्वीकृति और परिसर में एक हैण्डपम्प की खनन की घोषणा भी की।
टिप्पणियाँ