मुख्यमंत्री श्री चौहान आज भी साइकल से गये मंत्रालय

मुख्यमंत्री श्री चौहान आज भी साइकल से गये मंत्रालय
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 17जून08/मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान आज शाम साइकल से मंत्रालय पहुंचे। मुख्यमंत्री श्री चौहान मंत्रालय से वापस अपने निवास भी साइकल से ही आये।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पिछले दो सप्ताह से सप्ताह में एक दिन अपने निवास से मंत्रालय तक का सफर साइकल से तय करना शुरू किया है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने साइकल से सफर का यह फैसला डीजल, पेट्रोल और रसोई गैस के दामों में केन्द्र सरकार द्वारा की गई वृध्दि के विरोध तथा पेट्रोलियम पध्दार्थों की खपत में कमी लाने के लिये लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से लिया है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने इसके पहले पांच जून और दस जून को निवास से मंत्रालय और मंत्रालय से निवास का सफर साइकल से तय किया था।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई