वन मंत्री कुँवर शाह ने हितग्राहियों को राहत राशि एवं सामग्री वितरित की

वन मंत्री कुँवर शाह ने हितग्राहियों को राहत राशि एवं सामग्री वितरित की
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 17जून08/वन एवं आदिम जाति कल्याण मंत्री कुँवर विजय शाह ने शासन की कल्याणकारी योजनाओं के तहत पात्र हितग्राहियों को राहत राशि के चेक तथा सामग्री का वितरण किया। कुँवर शाह ने आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र की प्रतिभाओं को पुरस्कृत भी किया।
मंत्री कुँवर शाह ने गत दिवस शिवगढ़ में आयोजित समारोह में वन विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के तहत ग्राम वन समिति राजापुरामाताजी के अध्यक्ष श्री वागजी को सोलर लालटेन, वन समिति नेपाल के श्री बसंतीलाल को प्रेशर कुकर वितरित किए। विभाग द्वारा विद्युत उपलब्धता की कमी वाले क्षेत्रों की आठ वन समितियों को सोलर लालटेन तथा पन्द्रह सदस्यों को प्रेशर कुकर प्रदान किए गए। तेंदूपत्ता संग्रहण करने वाले ग्रामीणों की दुर्घटना में मृत्यु होने पर व्यक्तिगत बीमा के 25 हजार रूपए के चेक ग्राम पाडल्या जहापुरा के श्री रकमा मालिया, श्री लक्ष्मण बाधा तथा श्री भालू वीरू को मंत्री कुँवर शाह द्वारा प्रदान किए गए।
इसी प्रकार ग्राम वन समितियों के रख-रखाव हेतु ग्राम वन समिति राजापुरामाताजी को 20 हजार रूपए, सांगलाखो को 20 हजार 800 रूपए, डुंगरापूंजा को 27 हजार 700रूपए, सांकड को 25 हजार 700रू., छावनीझोडिया को 25 हजार 500 रूपए, रामपुरिया को 25 हजार 800 रूपए, मानपुरा को 25 हजार 300 रूपए, बोरपानी को 34 हजार 600 रूपए, एवरिया को 32 हजार 500 रूपए, कालाभाटा को 25 हजार 100 रूपए के चेक प्रदान किए गए। इसी तरह मंत्री कुँवर शाह ने उद्यानिकी विभाग की अनुदान योजना में 4 हितग्राहियों, किचन गार्डन के लिये 10 हितग्राहियों, सब्जी बीज वितरण कार्यक्रम में 5 हितग्राहियों, मसाला विकास मिर्च उत्पादन कार्यक्रम में 3 हितग्राहियों को सामग्री प्रदान की गई।
वनमंत्री कुँवर शाह ने आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्यादित शिवगढ द्वारा कृषक समूह बीमा दावा क्लेम राशि के चेक वितरित करते हुए श्री तोलाराम पिता मेघा को 30 हजार रूपए, श्री गोविन्द पिता बगदीराम को 20 हजार रूपए, श्री रामलाल पिता गोबाजी को 22 हजार रूपए, श्री रतन पिता लक्ष्मण को 10 हजार रूपए, श्री मंगला पिता लालू को 10 हजार रूपए तथा श्री नानजी पिता राधू को 7 हजार रूपए के चेक प्रदान किए। इसी तरह महिला बाल विकास विभाग द्वारा 10 बालिकाओं को बचत पत्र, जनपद बाजना द्वारा राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना में 14 हितग्राहियों को राहत राशि, सैलाना जनपद के 17 हितग्राहियों को राहत राशि वितरित की गई। विवेकानंद समूह बीमा योजना में आम्बापाडा की मदनीबाई नारायण तथा कालू एवं डुंगरापुंजा की कालीबाई को राहत राशि वितरित की गई। मुख्यमंत्री मजदूर सुरक्षा योजना में इन्द्रावलखुर्द के लालसिंह जोरसिंह को राहत राशि प्रदान की गई।
मंत्री कुँवर शाह ने सैलाना, सकरावदा, रावटी, सरवन की प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर विधायक सर्वश्री धूलजी चौधरी, प्रभुदयाल गेहलोत, कलेक्टर श्री महेन्द्र ज्ञानी, केन्द्रीय सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री प्रकाश मेहरा, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई