ठगी करने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ा

ठगी करने वाले गिरोह को पुलिस ने पकड़ा
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 20 जून। दिल्ली के एक्सपोर्ट - इंपोर्ट व्यापारी निवासी आजाद मार्कीट को सोने की गिन्नियां बेचने के बहाने मुरैना बुलाकर चार लाख की ठगी करने के प्रसास में पकड़े गये ठग से पुलिस सख्ती से पूछताछ करते हुये गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंच गई है। पूछताछ के दौरान पुलिस को कई अन्य ठगियों का भी खुलासा होने की उम्मीद है। साथ ही गिरोह के संबंध अन्य गिरोहों से होना भी पता चल रहा है। गौरतलब है कि विगत रोज दोपहर के समय दिल्ली आजाद नगर निवासी मोहम्मद शहीद मुरैना ताज एक्‍सप्रेस से आया था। दिल्ली में उसकी दुकान पर टंका उर्फ राजू तोमर अपने घर में दफीना मिलने की घटना से अवगत कराया था। उसने व्यापारी मोहम्मद मिलना बताया था। उसने व्यापारी मोहम्मद शहीद को सोनेकी गिन्नियां तीन हजार रुपए तोला में बेचने का लालच दिया। व्यापारी मौहम्मद शहीद चार लाख रुपये लेकर दिल्ली से मुरैना सोने की गिन्नियां लेने के आया। तयशुदा स्थान के मुताबिक टंका तोमर अपने चार साथियों के साथ उसे मुरैना रेलवे स्टेशन पर मिल गया मौहम्मद शहीद ने आते ही उक्त लोगों से सोने की गिन्निया के बारे में पूछा तो उन्होंने पैसों के बारे में पूछा तो नूर मौहम्मद शहीद ने नोटों से भरा बैग खोलकर दिखा दिया। और इन ठगों ने उसको स्‍टेशन के पास चाय पिलाने का बहाना भी बनाया ये चारों रेल्‍वे पटरी फाटक के पास ले जाकर मारपीट कर नोटों से भरा बैग को छिनाने की कोशिश की लेकिन व्यापारी के चिल्लाने पर आसपास के लोगों ने न सिर्फ व्यापारी को लुटने से बचाया बल्कि रामनरेश नाई पुत्र मुकुन्‍दीलाल नामक एक आरोपी को भी दबोच लिया। पुलिस ने उससे पूछताछ के दौरान उसके अन्य साथियों के बारें में पूछताछ कर आज सभी को गिरफ्तार करना पता चला है। शहर में बढ़ती गुण्‍डा गिर्दी को रोकने के लिये शहर कोतवाली केडी सोनकिया जी ने महोदवनाका स्‍पॉट मोबाइल जो कि धुंधला अंधेरा ऐरिया में मोटर साइकिल से घूमते रहते है जिससे शहर में होने वाली घटना या वारदात होने पर तुरन्‍त सूचना मिल सके और शीघ्र ही कार्यवाही हो । शहर कोतवाल केडी सोनकिया सभी ठगों से सख्ती से पूछताछ करने में जुटे हुये है, उम्मीद है कि इनके द्वारा पहले भी ठगी की कई वारदातों को अंजाम दिया है। ये लोग ठगी का काम तकरीवन 20 वर्ष से कर रहे है,पुलिस को उनका भी खुलासा होने की उम्मीद है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई