सभा स्थलों का किया चयन

 संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/विधानसभा उपचुनाव के लिये राजनैतिक दलों द्वारा की जाने वाली सभाओं के लिये जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया से सलाह मशवरा करके जिले की पांचों विधानसभा क्षेत्रों में 21 सभा स्थलों का चयन किया है।
      जौरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कृषि उपजमंडी जौरा, एस.ए.एफ ग्राउण्ड जौरा, पचबीघा रोड़, मई वाला कुआ जौरा, अनाज मंडी प्रांगण कैलारस का चयन सभा स्थल के लिये किया है।  
    इसी तरह सुमावली विधानसभा क्षेत्र में नील गीर हनुमान जी मंदिर ग्राउण्ड, अनीपुर पहाड़ी, सुमावली, छौरा, मुरैना विधानसभा क्षेत्र के लिये ट्रान्सपोर्ट नगर मुरैना, मंडी कमेटी, भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम, एस.ए.एफ. परेड ग्राउण्ड, पुरानी स्टील फैक्ट्री का चयन सभा स्थल के लिये किया गया है। दिमनी विधानसभा क्षेत्र में पचासा मैदान अंबाह, कृषि उपज मंडी अम्बाह, खजूरी रोड़ खदरा अंबाह, अंबाह विधानसभा क्षेत्र में एस.ए.एफ.ग्राउण्ड पचासा मैदान अंबाह, खजूरी रोड़ खदरा अंबाह, कृषि उपज मंडी प्रांगण अंबाह, कृषि उपज मंडी प्रांगण पोरसा और बस स्टेण्ड परिसर पोरसा का चयन स्थल के लिये किया गया है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई

मतदाता फोटो पहचानपत्र