मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधायें उपलब्ध रहें - कलेक्टर कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने 55 मतदान केन्द्रों का किया औचक निरीक्षण मुरैना | 02-अक्तूबर-2020

   संजय गुप्‍ता मांडिल, ब्‍यूरो मुरैना/  कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा और पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने नगर निगम मुरैना के अन्तर्गत 55 मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर मूलभूत सुविधायें उपलब्ध रहें। जिससे मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो। यह निर्देश उन्होंने 55 मतदान केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर आयुक्त नगर निगम श्री अमरसत्य गुप्ता, एसडीएम श्री आरएस बाकना, डीपीसी, तहसीलदार सहित अन्य नगर निगम के निर्माण शाखा के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।  
    कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने नगर निगम के अन्तर्गत शासकीय नवीन प्राथमिक विद्यालय 5वी बटालियन के मतदान केन्द्र क्रमांक 98,97,105,106,107, माध्यमिक शाला एसएएफ के मतदान केन्द्र क्रमांक 99,98,100,101,102,103,104, शासकीय नवीन हाईस्कूल नंबर-1 मुरैना के मतदान केन्द्र क्रमांक 62, 63, 64, 65, 66, 67, 73, 85, शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या स्कूल मुरैना के मतदान केन्द्र क्रमांक 68, 69, 70, एकीक्रत शासकीय प्राथमिक विद्यालय नई आवादी सिंघल बस्ती के मतदान केन्द्र क्रमांक 45, 47, 48, 49 का निरीक्षण किया। उन्होंने शासकीय प्राथमिक विद्यालय रूई मंडी में मतदान केन्द्र क्रमांक 34, 35, 39, 40, 41, 36, 55, पीजी कॉलेज के मतदान केन्द्र क्रमांक 8, 10, 13, 14, 15, 16, शासकीय प्राथमिक विद्यालय उत्तमपुरा में 1, 2, 3, 9, 12, आंगनवाड़ी उत्तमपुरा के मतदान केन्द्र क्रमांक 11, 4, संस्कार स्कूल गोटेनगर के मतदान केन्द्र क्रमांक 12, 14, शान्ति चिल्ड्रन स्कूल में 15, पटेल स्कूल में 24, 16, 17, 28 और शासकीय प्राथमिक विद्यालय तुस्सीपुरा में 21, 22 मतदान केन्द्रों का निरीक्षण किया।
    निरीक्षण के दौरान कई मतदान केन्द्र ऐसे पाये गये, जिनमें डबल दरवाजे की आवश्यकता थी। वहां नगर निगम कमिश्नर को शीघ्र तैयार करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कई मतदान केन्द्रों पर रैम्प, विद्युत, छाया, पेयजल की उपलब्धता नहीं है। वहां पर मूलभूत सुविधायें मतदाताओं के लिये होनी चाहिये। उन्होंने कहा कि पॉलिंग पार्टी, फोर्स के रूकने के लिये अलग से रूमों का प्रबंध बीएलओ करावें।  
    कलेक्टर ने कहा जिले के प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदान क्रमांक से लेकर संपूर्ण जानकारी का प्रपत्र मेरे द्वारा उपलब्ध कराया जायेगा। जिसे जिले के समस्त मतदान केन्द्रों पर प्रिन्ट कराया जाये। कलेक्टर ने कहा कि मतदान केन्द्र पर बीएलओ का नाम, थाना प्रभारी का नाम, जिला निर्वाचन अधिकारी का नाम व मोबाइल नम्बर सहित अन्य जानकारी  लिखने के लिये बैकग्राउंड पीले कलर का रहेगा और अक्षर काले कलर से लिखे जावेंगे।
    पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया ने कहा कि मतदाता भयमुक्त होकर मतदान करें। पुलिस फोर्स पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहेगा।  

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई

मतदाता फोटो पहचानपत्र