मतदान केन्द्रों के बीएलओ को अद्योहस्ताक्षरकर्ता के अनुमोदन उपरांत ही बदला जा सकेगा
संजय गुप्ता मांडिल, ब्यूरो मुरैना/ भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा उप निर्वाचन 2020 की घोषणा 29 सितंबर 2020 को की गई है, जिसका मतदान 3 नवंबर 2020 को होना है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने बताया कि उप
निर्वाचन 2020 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिये
विधानसभा क्षेत्र 04 जौरा, 05 सुमावली, 06 मुरैना, 07 दिमनी एवं 08 अंबाह
के मतदान केन्द्रों के बीएलओ को अद्योहस्ताक्षरकर्ता के अनुमोदन उपरांत ही
बदला जा सकेगा।
टिप्पणियाँ