आचार संहिता लगते ही शहर क्लीन दिखना चाहिये - कलेक्टर
Sanjay Gupta Mandil, Bureau MORENA/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अनुराग वर्मा ने सबलगढ़ विधानसभा
को छोड़कर नगर निगम सहित जिले की समस्त नगरीय निकायों में आचार संहिता की
घोषणा होने के पश्चात् ही लगे हुये पोस्टर बैनर को हटायें और शिला
पट्टिकाओं, शैडो पर लगे विज्ञापन शीघ्र हटाये जायें। कलेक्टर ने कहा कि
चुनाव कार्य में लगे हुये अधिकारी इलेक्शन मोड में आये। आचार संहिता लगने
के बाद सभी कार्य बंद किये जायेंगे। सिर्फ चुनाव कार्य को प्राथमिकता दी
जावेगी।
बैठक में कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा ने सीएम हेल्पलाइन
में राजस्व, पंचायती राज, खाद्य, ऊर्जा, शिक्षा, संस्थागत वित्त, नगरीय
निकाय, स्वास्थ्य, मनरेगा, सामाजिक न्याय, स्वच्छता, पीएचई जैसे विभागों की
समीक्षा की। जिसमें इन विभागों द्वारा सीएम हेल्पलाइन में शिकायतों को कम
नहीं किया। इस पर कलेक्टर ने नाराजगी व्यक्त की और अधिकारियों को चैतावनी
दी है कि सीएम हेल्पलाइन बढ़ना नहीं चाहिये। प्राप्त होने वाली शिकायतों का
समय पर निराकरण करें।
टिप्पणियाँ