विन्ध्य ओपन ताईक्वान्डो प्रतियोगिता में मुरैना का दबदबा

विन्ध्य ओपन ताईक्वान्डो प्रतियोगिता में मुरैना का दबदबा
(ताईक्‍वान्‍डो सीखना अब जीवन का महत्‍वपूर्ण लक्ष्‍य)
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 14 जून। म.प्र. ताइक्वान्डो फेडरेशनन ऑफ इंडिया द्वारा विगत दिनों रीवा जिले के मानस भवन में प्रथम विन्ध्य ओपन ताईक्वान्डो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें मुरैना ताईक्वान्डो टीम के कोच जीतेन्द्र साहू एवं कोच मैनेजर संजय तरैटिया अपनी टीम के साथ रीवा पहुंचकर होने वाली प्रतियोगिता भाग लिया।
विन्ध्य ओपन ताईक्वान्डो प्रतियोगिता में मुरैना के दिनेश सेंगर, अक्षय शर्मा, मास्टर प्रिंस तिवारी ने शानदार प्रदर्शन कर गोल्ड मैडल जीता, वहीं जोगेन्द्र सिकरवार ने भी ब्राउन्ज मैडल प्राप्त कर मुरैना का नाम रोशन किया। इन सभी खिलाड़ियों को रीवा में ताईक्वान्डो प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि राजेन्द्र शर्मा एवं विन्ध्य ताईक्वाडों एशोसिएशन के सचिव राजू वर्मा ने पुरुस्कृत किया, और टीम कोच और मैनेजर को सम्मानित भी किया गया।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

आज विद्युत बंद रहेगी

संजय दत्त यदि अभिनेता के बजाए नेता होते