पालक शिक्षक संघ को गणवेश हेतु राशि प्रदाय

पालक शिक्षक संघ को गणवेश हेतु राशि प्रदाय
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 13 जून 08/ सर्वशिक्षा अभियान के अन्तर्गत शिक्षा सत्र 2008-09 में कक्षा 1 से 8 तक के सभी वर्गो की बालिकाओं को दो जोड़ नि:शुल्क गणवेश हेतु 200 रूपये के मान से राशि संबंधित शालाओं के पालक शिक्षक संघों को 15 जून तक प्रदाय की जावेगी । जिला परियोजना समन्वयक ए.के. त्रिपाठी के अनुसार गणवेश निर्धारण हेतु 5 जुलाई को शाला में पालक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित की जायेगी । इस वर्ष विकास खण्ड स्तर पर सायकिल मेलों के साथ गणवेश मेलों का आयोजन 10 से 15 जुलाई के मध्य किया जावेगा । इन मेलों में अधिकाधिक दुकानदारों को आमंत्रित किया जावेगा, ताकि गुणवत्तायुक्त गणवेश उचित मूल्य पर उपलब्ध हो सके । पालक शिक्षक संघ द्वारा तैयार गणवेश की गुणवत्ता का सत्यापन 12 अगस्त तक किया जावेगा । गणवेश का वितरण 14 व 15 अगस्त को जन प्रतिनिधियों के समक्ष किया जायेगा ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई