ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी निलम्बित

ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी निलम्बित

संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 10 जून 08/ मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभय वर्मा ने शासकीय कार्य में लापरवाही के आरोप में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी गिरीश शर्मा को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है । निलम्बन अवधि में श्री शर्मा का मुख्यालय जनपद पंचायत पोरसा कार्यालय रहेगा ।
निलम्बन की यह कार्रवाई ग्राम पंचायत स्तरीय अन्त्योदय समिति मामचौन की अध्यक्ष श्रीमती शोभासिंह चौहान की शिकायत के आधार पर की गई है । शिकायत में यह बताया गया था कि समिति के सचिव गिरीश शर्मा बैठक में उपस्थित नहीं होते है और अभ्रद्र व्यवहार करते है । इस संबंध में गिरीश शर्मा को कारण बताओ नोटिस दिया गया । उनके द्वारा प्रस्तुत सूचना पत्र का जबाब संतोषजनक नहीं पाया गया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई