जनपद पंचायत मुरैना के सहायक लेखा अधिकारी निलम्बित

जनपद पंचायत मुरैना के सहायक लेखा अधिकारी निलम्बित

संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 10 जून 08/ कलेक्टर आकाश त्रिपाठी ने शासकीय कार्य में लापरवाही बरतने के आरोप में जनपद पंचायत मुरैना के सहायक लेखा अधिकारी विश्वनाथ सिंह परमार को तत्काल प्रभाव से निलम्वित कर दिया है । निलम्बन अवधि में श्री परमार का मुख्यालय जनपद पंचायत सबलगढ रहेगा । निलम्बन की यह कार्रवाई मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत मुरैना के पत्र के आधार पर की गई है । इस पत्र में मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया था कि श्री परमार शासकीय कार्य हेतु दिये गये निर्देशों की अवहेलना करते हैं और इस संबंध में नोटिस दिये जाने पर आत्महत्या किये जाने की धमकी देते हैं ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई