दुर्घटना में मृत मजदूरों के परिवार को साढ़े चार लाख रूपये की सहायता
दुर्घटना में मृत मजदूरों के परिवार को साढ़े चार लाख रूपये की सहायता
संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ मुरैना 13 जून 08/ कलेक्टर आकाश त्रिपाठी ने दुर्घटना में मृत्त 9 मजदूरों के परिजनों कोमुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से साढ़े चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है ।
ग्राम शेखपुर के लक्ष्मी नारायण, ग्राम अटार के महेश, ग्राम जखोदा के विशम्भर , मोनूपुत्र शम्भूदयाल , चंदगीराम , नवाव और मोनू पुत्र जगदीश शर्मा तथा ग्राम कुटरावली के महाबीर को 50- 50 हजार रूपये की सहायतामंजूर की गई है । इसके अलावा ग्राम सुर्जमा की कुमारी लता को 5 हजार रूपये और ग्राम गनपति का पुरा की श्रीमती मायावाई को 4 हजार रूपये की सहायता उपचार हेतु स्वीकृत की गई है।
संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ मुरैना 13 जून 08/ कलेक्टर आकाश त्रिपाठी ने दुर्घटना में मृत्त 9 मजदूरों के परिजनों कोमुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से साढ़े चार लाख रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है ।
ग्राम शेखपुर के लक्ष्मी नारायण, ग्राम अटार के महेश, ग्राम जखोदा के विशम्भर , मोनूपुत्र शम्भूदयाल , चंदगीराम , नवाव और मोनू पुत्र जगदीश शर्मा तथा ग्राम कुटरावली के महाबीर को 50- 50 हजार रूपये की सहायतामंजूर की गई है । इसके अलावा ग्राम सुर्जमा की कुमारी लता को 5 हजार रूपये और ग्राम गनपति का पुरा की श्रीमती मायावाई को 4 हजार रूपये की सहायता उपचार हेतु स्वीकृत की गई है।
टिप्पणियाँ