प्रतिदिन सवा छै: हजार जरूरत मंदों को रोजगार
प्रतिदिन सवा छै: हजार जरूरत मंदों को रोजगार
संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ मुरैना 13 जून 08/ राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के अन्तर्गत मुरैना जिले में संचालित 31सामुदायिक मूलक और 200 हितग्राही मूलक कार्यों पर प्रतिदिन औसतन सवा छै: हजार जरूरतमंद लोगों को रोजगार मिल रहा है ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभय वर्मा के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के जरूरत मंद लोगों को वर्ष में 100 दिवस के रोजगार की गांरटी देने के लिए 92 प्रतिशत ग्रामीणों को जॉब कार्ड वितरित किये जा चुके है । योजना के अन्तर्गत 13795 सामुदायिक मूलक कार्यों की तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति दी जा चुकी है और ले आउट भी दिये जा चुके हैं । इनमें से 731 कार्य प्रचलित है । इसी प्रकार 12926 हितग्राही मूलक कार्यों की तकनीकी स्वीकृति दी गई है । इनमें से 4687 कार्यों में प्रशासकीय स्वीकृति और 4334 कार्यों के ले आउट देकर 200 कार्य प्रारंभ कराये जा चुके हैं ।
संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ मुरैना 13 जून 08/ राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी योजना के अन्तर्गत मुरैना जिले में संचालित 31सामुदायिक मूलक और 200 हितग्राही मूलक कार्यों पर प्रतिदिन औसतन सवा छै: हजार जरूरतमंद लोगों को रोजगार मिल रहा है ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अभय वर्मा के अनुसार ग्रामीण क्षेत्र के जरूरत मंद लोगों को वर्ष में 100 दिवस के रोजगार की गांरटी देने के लिए 92 प्रतिशत ग्रामीणों को जॉब कार्ड वितरित किये जा चुके है । योजना के अन्तर्गत 13795 सामुदायिक मूलक कार्यों की तकनीकी एवं प्रशासकीय स्वीकृति दी जा चुकी है और ले आउट भी दिये जा चुके हैं । इनमें से 731 कार्य प्रचलित है । इसी प्रकार 12926 हितग्राही मूलक कार्यों की तकनीकी स्वीकृति दी गई है । इनमें से 4687 कार्यों में प्रशासकीय स्वीकृति और 4334 कार्यों के ले आउट देकर 200 कार्य प्रारंभ कराये जा चुके हैं ।
टिप्पणियाँ