नि:शक्त जनों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शिविरों का आयोजन

नि:शक्त जनों के स्वास्थ्य परीक्षण हेतु शिविरों का आयोजन
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 9जून 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने नि:शक्तजनोंके स्वास्थ्य परीक्षण हेतु जनपद स्तर पर शिविर आयोजन हेतु कार्यक्रम निर्धारित कर दिया है । इसके अनुसार जनपद पंचायत कैलारस में 10 जून को, पोरसा में 11 जून को, अम्बाह में 12 जून को,जौरा में 13 जून को, पहाडगढ़ में 14 जून को, मुरैना में 16 जून को और सबलगढ़ में 17 जून को शिविर आयोजित किये जायेंगे । शिविरों में स्वास्थ्य परीक्षण का समय प्रात: 8 से 10 बजे तक तथा सांय 4 बजे से 6 बजे तक रहेगा । परीक्षण हेतु विशेषज्ञ चिकित्सक उपस्थित रहेंगे । शिविरों में पात्र पाये गये नि:शक्तजनों को प्रमाण पत्र प्रदाय किये जायेंगे । शिविर आयोजन की व्यवस्था का दायित्व संबंधित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत का रहेगा ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई