ग्रामीण क्षेत्र में घरेलू बिजली कनेक्शन योजना
ग्रामीण क्षेत्र में घरेलू बिजली कनेक्शन योजना
मीटर लगने तक 30 यूनिट प्रतिमाह खपत की होगी बिलिंग
जबलपुर: 26 अगस्त 2007
मध्य पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा हाल ही में लांच की गई बिजली कनेक्शन योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में गरीबी रेखा के नीचे (बी.पी.एल.) जीवनयापन करने वाले बिजली उपभोक्ताओं को घरेलू बिजली कनेक्शन लेने पर विशेष सुविधाएं प्रदान की जा रही है। इस वर्ग द्वारा घरेलू बिजली कनेक्शन लेने पर मीटर लगने तक मात्र 30 यूनिट प्रतिमाह खपत की दर से बिलिंग की जाएगी।
कंपनी द्वारा घोषित योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले 100 वाट तक संबध्द भार वाले उपभोक्ताओं को हर माह मात्र 30 यूनिट तथा अन्य वर्ग के उपभोक्ताओं को मात्र 38 यूनिट प्रतिमाह की खपत का बिल दिया जयगा। इसके साथ ही उपभोक्ताओं द्वारा 6 माह तक नियमित भुगतान करने पर कंपनी के खर्च पर मीटर लगाया जायगा। उल्लेखनीय है कि पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के घरेलू बिजली कनेक्शनों की दरों में भारी कमी करते हुए गरीबी रेखा से नीचे (बी.पी.एल.) जीवनयापन कर रहे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति वर्ग के लोगों को मात्र 51 रुपये बी.पी.एल. वर्ग के अन्य लोगों को मात्र 101 रूपये तथा शेष सभी वर्ग के लोगों को मात्र 251 रूपये में बिजली कनेक्शन देने की घोषणा की गई है।
टिप्पणियाँ