राज्य समाज कल्याण बोर्ड का गठन : श्रीमती ऊषा चतुर्वेदी अध्यक्ष

राज्य समाज कल्याण बोर्ड का गठन : श्रीमती ऊषा चतुर्वेदी अध्यक्ष

भोपाल : 26 अगस्त, 2007

राज्य शासन ने मध्यप्रदेश राज्य समाज कल्याणबोर्ड का गठन किया है । श्रीमती ऊषा चतुर्वेदी को राज्य समाज कल्याण बोर्ड का अध्यक्ष, समाज कल्याण बोर्ड में श्रीमती (डॉ) कमला वाडीवा छिंदवाड़ा, श्रीमती शकुन्तला बापट इंदौर, श्रीमती अंजना सर्राफ जबलपुर, श्रीमती आशा गुप्ता पन्ना, श्रीमती कविता राय दमोह, श्रीमती चम्पा जैन बेगमगंज, श्रीमती भारती  गुप्ता मुरैना, श्रीमती सुमित्रा चौधरी उज्जैन, श्रीमती विमलेश मिश्रा रीवा, सुश्री मनोरमा गौर सागर, सुश्री ज्योति ऐवतीकर खरगोन, श्रीमती सुषमा जैन जबलपुर, श्रीमती गेमवती यादव उमरिया, श्रीमती मधु झा सिंगरोली, कु.बिल्‍कीस जहॉं भोपाल और कु. सुमन ठाकुर गंजबासौदा को सदस्य बनाया गया है ।

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई