राजपूतों को भी पसन्‍द आया, सबको भाया प्रतिभा ताई का फोटो

राजपूतों को भी पसन्‍द आया, सबको भाया  प्रतिभा ताई का फोटो

मुरैना । 31 अगस्‍त महामहिम राष्‍ट्रपति प्रतिभा ताई यानि श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल के अधिकृत सार्वजनिक फोटो पर काफी अनुसंधान के बाद अंतत: जब उनका अधिकृत सार्वजनिक फोटो जारी किया गया तो उनका यह रूप सबको भाया । सबने कहा ठीक है सम्‍पूर्ण भारतीयता है । राजपूतों ने कहा कि बहू भी लग रही है और मॉं की ममता और करूणा भी ।

दरअसल उनके फोटो पर चम्‍बल में खासी चर्चा थी । विशुद्ध राजपूताना क्षेत्र और भारत का नाभि स्‍थल या केन्‍द्र स्थल होने से यहॉं की प्रतिक्रया खासी अहमियत रखती है । ओवर ऑल प्रतिभा ताई के अधिकृत सार्वजनिक फोटो को लोगों यानि भारत की जनता विशेषकर राजपूतों ने स्‍वीकृत व सर्वमान्‍य की मुहर लगा कर ताई के बहू और ममतामयी स्‍वरूप को अपना कर पसन्‍द कर लिया है । भारत के मशहूर हिन्‍दी समाचार पत्र दैनिक भास्‍कर ने आज के मुख्‍यपृष्‍ठ पर ही ताई के फोटो पर खासा रिपोर्ताज प्रकाशित किया है ।    

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

पत्रकार बीमा योजना की प्रीमियम दर 2018-19 वाली ही लागू होगी - मुख्यमंत्री श्री चौहान बीमा योजना में आवेदन की तिथि बढ़ी अब 25 सितम्बर तक जमा हो सकेंगे आवेदन

विद्युत ट्रांसफार्मरों का सुधार जारी

मध्यप्रदेश चार राष्ट्रीय पर्यटन पुरस्कारों से सम्मानित