राजपूतों को भी पसन्‍द आया, सबको भाया प्रतिभा ताई का फोटो

राजपूतों को भी पसन्‍द आया, सबको भाया  प्रतिभा ताई का फोटो

मुरैना । 31 अगस्‍त महामहिम राष्‍ट्रपति प्रतिभा ताई यानि श्रीमती प्रतिभा देवी सिंह पाटिल के अधिकृत सार्वजनिक फोटो पर काफी अनुसंधान के बाद अंतत: जब उनका अधिकृत सार्वजनिक फोटो जारी किया गया तो उनका यह रूप सबको भाया । सबने कहा ठीक है सम्‍पूर्ण भारतीयता है । राजपूतों ने कहा कि बहू भी लग रही है और मॉं की ममता और करूणा भी ।

दरअसल उनके फोटो पर चम्‍बल में खासी चर्चा थी । विशुद्ध राजपूताना क्षेत्र और भारत का नाभि स्‍थल या केन्‍द्र स्थल होने से यहॉं की प्रतिक्रया खासी अहमियत रखती है । ओवर ऑल प्रतिभा ताई के अधिकृत सार्वजनिक फोटो को लोगों यानि भारत की जनता विशेषकर राजपूतों ने स्‍वीकृत व सर्वमान्‍य की मुहर लगा कर ताई के बहू और ममतामयी स्‍वरूप को अपना कर पसन्‍द कर लिया है । भारत के मशहूर हिन्‍दी समाचार पत्र दैनिक भास्‍कर ने आज के मुख्‍यपृष्‍ठ पर ही ताई के फोटो पर खासा रिपोर्ताज प्रकाशित किया है ।    

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई