राइट्स और इरकॉन ने रेल मंत्री को लाभांश चेक दिए

राइट्स और इरकॉन ने रेल मंत्री को लाभांश चेक दिए

रेल मंत्रालय के अधीन परामर्शी संगठन, राइट्स लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री वी के अग्रवाल ने रेल मंत्री श्री लालू प्रसाद को वर्ष 2006-07 के लिए 40 करोड़ रुपये का लाभांश चेक भेंट किया । राइट्स ने 31 मार्च, 2007 को समाप्त वित्त वर्ष में 566 करोड़ रुपये के कारोबार के बल पर 118 करोड़ रुपये का कर-उपरांत मुनाफा अर्जित किया । कंपनी द्वारा वर्ष 2006-07 के लिए 40 करोड़ रुपये के लाभांश का भुगतान कंपनी द्वारा अब तक का सर्वाधिक भुगतान है । यह भुगतान 4 करोड़ रुपये की इक्विटी पूंजी पर किया गया है ।

            इस बीच रेल मंत्रालय के अधीन एक अन्य सार्वजनिक उपक्रम इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री अंकुश कृष्ण ने भी रेल मंत्री श्री लालू प्रसाद को वर्ष 2006-07 के लिए अंतिम लाभांश के रूप में 5.63 करोड़ रुपये का चेक भेंट किया । यह धन राशि रेल मंत्रालय को फरवरी, 2007 में किए गए 21.04 करोड़  रुपये के अनंतिम लाभांश के भुगतान के अतिरिक्त है । इस प्रकार इरकॉन ने रेल मंत्रालय को इन दोनों लाभांशों को मिलाकर 25.64 करोड़ रुपये के लाभांश का भुगतान किया है ।

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आज विद्युत बंद रहेगी

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

संजय दत्त यदि अभिनेता के बजाए नेता होते