हंगरी के शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री अर्जुन सिंह से मिले
हंगरी के शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री अर्जुन सिंह से मिले
सरकारी दौरे पर आये हंगरी के शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री डॉ0 ईस्तवान ने आज यहां मानव संसाधन विकास मंत्री श्री अर्जुन सिंह से मुलाकात की ।
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2003 में भारत और हंगरी के बीच शैक्षिक आदान-प्रदान के एक कार्यक्रम पर हस्ताक्षर हुए थे । दोनों देशों की सरकारें इस कार्यक्रम के तहत एक दूसरे के छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्तियां दे रही है और साथ ही दोनों देशों के बीच विद्वानों और शिक्षाविदों का आदान-प्रदान भी बराबर जारी है । इस अवसर पर दोनों मंत्रियों ने आदान-प्रदान कार्यक्रम के कार्यान्वयन की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया।
टिप्पणियाँ