जीवन टीवी को अपलिंक की अनुमति वापस ली गई
जीवन टीवी को अपलिंक की अनुमति वापस ली गई
सरकार ने मैसर्स जीवन टेलीकास्टिंग कारपोरेशन लि0 को उनके टीवी चैनल जीवन टीवी को अपलिंक की अनुमति 11 सितम्बर, 2007 से वापस ले ली है जीवन टीवी चैनल समाचार समसामयिक घटनाक्रमों का प्रसारण भी कर रहा था । इसलिए, मैसर्स जीवन टेलीकास्टिंग कारपोरेशन लि0 ने संशोधित दिशा-निर्देशों के अनुपालन के लिए आवेदन किया था । लेकिन गृह मंत्रालय ने कंपनी को समाचार तथा समसामयिक घटनाक्रम टीवी चैनल के अपलिंकिंग की सुरक्षा मंजूरी नहीं दी ।
तदनुसार, कोई भी डीटीएच सेवा प्रदाता और केबल आपरेटर अपने डीटीएचकेबल नेटवर्क से इस चैनल का प्रेषण नहीं करेगा ।
कंपनी को तत्कालीन अपलिंकिंग दिशा-निर्देशों के अनुसार 18 जुलाई, 2002 को भारत से अपलिंकिंग की अनुमति दी गई थी । तत्पश्चात, सरकार ने भारत से समाचार तथा समसामयिक घटनाक्रम टीवी चैनलों को अनुमति के लिए अलग से दिशा-निर्देश जारी किए थे और अपने कार्यक्रमों की विषयवस्तु में समाचार तथा समसामयिक घटनाक्रमों का प्रेषण करने वाले सभी मौजूदा चैनलों से इन दिशा-निर्देशों का अनुपालन करने को कहा गया था ।
टिप्पणियाँ