शीर्ष 12 व्यापारिक साझेदारों के साथ व्यापार में 11.2 प्रतिशत से अधिक वृध्दि सेवा क्षेत्र के निर्यात में 32.1 प्रतिशत वृध्दि 28 फरवरी 08/आर्थिक सर्वेक्षण 2007-08 में बताया गया है कि अप्रैल-दिसम्बर, 2007 के दौरान मौजूदा वर्ष के लिए निर्धारित निर्यात लक्ष्य का लगभग 70 प्रतिशत पूरा किया गया और यह 111 अरब अमरीकी डालर के स्तर तक पहुंच गया । पेट्रोलियम उत्पादों, इंजीनियरिंग सामग्रियों और रत्नों तथा आभूषणों के निर्यात का इसमें प्रमुख योगदान है । इंजीनियरिंग उत्पादों के निर्यात में वृध्दि मशीनों और उपकरणों, परिवहन उपकरणों और धातुओं के निर्माताओं के योगदान से संभव हुई है । वर्ष 2006-07 की घोषणा के बाद रत्नों और आभूषणों के क्षेत्र में अप्रैल-दिसम्बर, 2007 के दौरान 20.4 प्रतिशत की निर्यात वृध्दि के साथ इसको पुनर्जीवन प्राप्त हुआ । भारत के जिन्स के निर्यातों और आयातों में वर्ष 2006-07 में क्रमश: 22.6 प्रतिशत और 24.5 प्रतिशत (सीमा शुल्क के आधार पर, अमरीकी डालर में) वृध्दि हुई है, जो वर्ष 2002-03 के बाद इनकी वृध्दि दर का सबसे छोटा अंतर है । पेट्रोलियम उत्पादों (59.3 प्रतिशत) और इंजीनियरिंग उत्पादों ...
टिप्पणियाँ