फोटो डिवीजन ने राष्ट्रीय फोटो प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की
फोटो डिवीजन ने राष्ट्रीय फोटो प्रतियोगिता के लिए प्रविष्टियां आमंत्रित की
सूचना प्रसारण मंत्रालय का फोटो डिवीजन आजादी की 60वीं वर्षगांठ मनाने के लिए स्वतंत्र भारत की आत्मा विषय पर 20वीं राष्ट्रीय फोटो प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है । इस प्रतियोगिता में सभी लोग भाग ले सकते हैं । प्रतियोगिता में दो खंड होंगे - श्याम-श्वेत और रंगीन । प्रतियोगी दोनों खंडों के लिए अधिक से अधिक चार अलग-अलग फोटोग्राफ भेज सकते हैं । ये फोटोग्राफ मढे हुए नहीं होने चाहिए । दोनों खंडों के लिए दिये जाने वाले पुरस्कारों में शामिल हैं - प्रथम पुरस्कार के रूप में 20,000 रूपये, द्वितीय पुरस्कार के रूप में 15,000 रूपये, तृतीय पुरस्कार के रूप में 10,000रूपये और 2000 रूपये की राशि के 10 पुरस्कार, एक स्मृति चिन्ह और एक प्रतिभा प्रमाण पत्र । प्रविष्टि प्राप्त करने की अंतिम तारीख 15 सितम्बर 2007 है । फोटोग्राफ निदेशक, फोटो डिवीजन, सूचना प्रसारण मंत्रालय, कमरा नं0 730, सूचना भवन, सीजीओ कॉम्प्लेक्स, लोदी रोड, नई दिल्ली-110001 के पते पर भेजे जाने चाहिए ।
टिप्पणियाँ