वाहनों का अवैध संचालन और ओवर लोडिंग

वाहनों का अवैध संचालन और ओवर लोडिंग
पाये जाने पर कराधान की कार्रवाई करें- संभागायुक्त
मुरैना 9 सितम्बर 08/ संभागायुक्त श्री एस.डी.अग्रवाल ने कहा है कि वाहनों में ओवर लोडिंग पाये जाने और वाहनों का अवैध संचालन पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जाय । उन्होंने कहा कि ऐसे वाहनों के विरूध्द 30 सितम्बर तक कराधान की कार्रवाई का अभियान चलाया जाय और की गई कार्रवाई से हर मंगलवार को उन्हें अवगत कराया जाय । श्री अग्रवाल गम्भीर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने संबंधी बैठक को सम्बोधित कर रहे थे । बैठक में पुलिस महा निरीक्षक श्री अरविन्द कुमार, पुलिस उप महानिरीक्षक श्री आर.बी. शर्मा मुरैना के कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता और पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह, भिण्ड के कलेक्टर श्री सुहेल अली और पुलिस अधीक्षक श्री अभय सिंह, श्योपुर के कलेक्टर श्री शोभित जैन और पुलिस अधीक्षक श्री प्रमोद वर्मा तथा क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी श्री शशि भूषण सिंह उपस्थित थे ।
संभागायुक्त ने कहा कि गम्भीर सड़क दुर्धटनाओं वाले संभावित मार्गों को चिन्हित कर सुरक्षा संबंधी संकेतक लगाने के साथ ही सड़क चौडीकरण और पर्याप्त प्रकाश की व्यवस्था की जाय । खतरनाक पुल-पुलियों और मोडों पर संकेतक लगाये जाय । वाहनों को सड़कों के किनारे पर खडे किये जाने से रोकें और उनके विरूध्द दंडात्मक कार्रवाई करें । यातायात में व्यवधान डालने वाले अवारा पशुओं को पकड़ कर कांजी हाउस में निरूध्द किया जाय और हाथ ठेलों को सड़क के किनारे से हटाकर सुव्यवस्थित किया जाय । कम उम्र के बच्चों द्वारा वाहन संचालन करने की दशा में उनके चिरूध्द चालान की कार्रवाई की जाय । ओवर लौडिंग करने वाली यात्री वाहनों की नियमित सघन चौकिंग की जाय और ओवर लोडिंग पाये जाने पर सख्त कार्रवाई की जाय ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई

मतदाता फोटो पहचानपत्र