मुख्यमंत्री कन्यादान योजना

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना
अब प्रत्येक विवाह पर मिलेगी साढ़े सात हजार रूपये की सहायता
मुरैना 11 सितम्बर 08 // मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह‏ चौहान ने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत प्रदाय की जाने वाली 6 ह‏जार रूपये की राशि को बढ़ाकर 7 ह‏जार 500 रूपये किये जाने की घोषणा की है‏। योजना के अंतर्गत प्रदाय की जाने वाली राशि में यह‏ बढ़ोत्तरी बढ़ती महंगाई के मद्देनजर की गई है‏।
उल्लेखनीय है‏ कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में गरीब जरूरतमंद, नि:शक्त, निर्धन परिवारों की विवाह‏ योग्य कन्या/विधवा/परित्यक्ता के विवाह‏ ½ä‏तु राज्य सरकार द्वारा सहायता राशि उपलब्ध करवायी जाती है‏।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई