निर्माण कार्यों के लिए सांसद निधि से साढ़े पन्द्रह लाख रूपये मंजूर
निर्माण कार्यों के लिए सांसद निधि से साढ़े पन्द्रह लाख रूपये मंजूर
मुरैना 9 सितम्बर 08/ कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने सांसद श्री अशोक अर्गल की अनुशंसा पर विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 15 लाख 63 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की है ।
अम्बाह जनपद के ग्राम खडियाहार, धनसुला, बावरीपुरा, कटेलापुरा, डोंगरपुर, भगरौली, नदोल कापुरा, अमोल का पुरा , नयापुरा, अम्लहेडा और गुलाव का पुरा में एक- एक , सहसराम का पुरा में दो और दोहरा में चार कुल 17 हैण्ड पम्पों के खनन के लिए 8 लाख 92 हजार रूपये, अस्पताल परिसर अम्बाह में विद्युत ट्रान्सफोर्मर स्थापना के लिए 2 लाख 86 हजार 628 रूपये, वावड़ीपुरा में नहर पर नवीन पुलियानिर्माण और पिंचिंग कार्य के लिए 74 हजार 500 रूपये, कैमारा खुर्द में पत्थर खरंजा निर्माण के लिए डेढ़ लाख रूपये भिडेला में सी.सी. खरंजा और नाली निर्माण के लिए दो लाख रूपये तथा मुरैना नगर में सी.सी. खरंजा निर्माण के लिए 60 हजार रूपये की राशि सांसद निधि से मंजूर की गई है ।
मुरैना 9 सितम्बर 08/ कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने सांसद श्री अशोक अर्गल की अनुशंसा पर विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 15 लाख 63 हजार रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदाय की है ।
अम्बाह जनपद के ग्राम खडियाहार, धनसुला, बावरीपुरा, कटेलापुरा, डोंगरपुर, भगरौली, नदोल कापुरा, अमोल का पुरा , नयापुरा, अम्लहेडा और गुलाव का पुरा में एक- एक , सहसराम का पुरा में दो और दोहरा में चार कुल 17 हैण्ड पम्पों के खनन के लिए 8 लाख 92 हजार रूपये, अस्पताल परिसर अम्बाह में विद्युत ट्रान्सफोर्मर स्थापना के लिए 2 लाख 86 हजार 628 रूपये, वावड़ीपुरा में नहर पर नवीन पुलियानिर्माण और पिंचिंग कार्य के लिए 74 हजार 500 रूपये, कैमारा खुर्द में पत्थर खरंजा निर्माण के लिए डेढ़ लाख रूपये भिडेला में सी.सी. खरंजा और नाली निर्माण के लिए दो लाख रूपये तथा मुरैना नगर में सी.सी. खरंजा निर्माण के लिए 60 हजार रूपये की राशि सांसद निधि से मंजूर की गई है ।
टिप्पणियाँ