पंचायत मंत्री आज विभिन्न सड़कों का भूमिपूजन करेंगे

पंचायत मंत्री आज विभिन्न सड़कों का भूमिपूजन करेंगे

मुरैना 21 अगस्त 08/ पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री रूस्तम सिंह 22 अगस्त को प्रात: 10 बजे मुरैना से भिंड जिले के गोहद के लिए प्रस्थान करेंगे । श्री रूस्तम सिंह गोहद में दोपहर 12 बजे से सांय 5 बजे तक प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के अन्तर्गत चितौरा मौ रोड से इटायली, बेहट रोड से गुहीसर, मौ बेहट रोड से जमदारा, गोहद मौ रोड से गिरगांव, मौ सेवढा रोड से किटी और गोहद- बडागढ भगौरा रोड से निमरौल मार्गों का भूमिपूजन करेंगे । पंचायत मंत्री सांय 5 बजे गोहद से प्रस्थान कर सांय 7 बजे मुरैना आयेंगे ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई