6 प्रकरणों में 12 हजार हेक्टर पड़त भूमि वंटन की अनुशंसा

6 प्रकरणों में 12 हजार हेक्टर पड़त भूमि वंटन की अनुशंसा
मुरैना 21 अगस्त 08/ कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता की अध्यक्षता में गत दिवस सम्पन्न गैरवन पड़त भूमि की जिला स्तरीय समिति की बैठक में 6 आवेदकों को दो- दो हजार हेक्टर भूमि के आवंटन की अनुशंसा की गई ।
समिति के निर्णय अनुसार में. एस.एस. इंटर प्राइजेज नोएडा, में. यू.पी. इन्फोरटेक नई दिल्ली, में. ओम इंटर प्राइजेज नई दिल्ली में. सत्या एग्रो गुडगांव, वूमेन डब्ल्पमेंट आर्गनाईजेशन नई दिल्ली और जोधना अल्टर नेटिव इनर्जी सोल्यूसन इंडिया प्रा. लिमिटेड नई दिल्ली को दो- दो हजार हेक्टर पड़त भूमि के वंटन की अनुशंसा सहित प्रकरण अग्रिम कार्रवाई हेतु प्रबंध संचालक म.प्र. एग्रों को भेजे गये । ज्ञात हो कि मुरैना जिले में 35 हजार हेक्टर अकृषि योग्य गैरवन पड़त भूमि उपलब्ध है । इससे पहले मित्र नेचुरल को 1006 हेक्टर, चिनोनी चम्बल को 968 हेक्टर तथा इंडिया वायो क्वेल और के.एस. ऑयल मिल को दो- दो हजार हेक्टर भूमि वंटन की अनुशंसा कर प्रकरण आगामी कार्रवाई हेतु म.प्र. एग्रों को भेजे जा चुके हैं ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई