प्रभारी मंत्री आज अम्बाह क्षेत्र का भ्रमण करेंगे

प्रभारी मंत्री आज अम्बाह क्षेत्र का भ्रमण करेंगे
मुरैना 3 जुलाई 08/ वन एवं राजस्व राज्य मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह 4 जुलाई को अम्बाह विधान सभा क्षेत्र के भ्रमण पर रहेगे। श्री कुशवाह 4 जुलाई को प्रात: 9.30 बजे ग्वालियर से प्रस्थान कर 11 बजे अम्बाह आयेंगे तथा वहां माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 किलागेट और सिविल हास्पीटल अम्बाह के सी.सी. रोड़ का लोकार्पण करेंगे।
प्रभारी मंत्री 11.30 बजे अम्हिलेडा पोरसा में सी.सी. रोड़ दोपहर 12.30 बजे कोंथर खुर्द में उपस्वास्थ्य केन्द्र और एक बजे छत्तरका पुरा में माध्यमिक विद्यालय भवन का लोकार्पण करेंगे और गणवेश व पाठय पुस्तक का वितरण करेंगे। श्री कुशवाह दोपहर 1.30 बजे बुधारा में स्कूल चलें हम अभियान का शुभारंभ करेंगे तथा दोपहर 2 बजे ओरेठी में माध्यमिक विद्यालय मॉडल क्लस्टर का लोकार्पण करेंगे। प्रभारी मंत्री अपरान्ह 4 बजे प्राथमिक शाला बहोरपुरा (खडिया पोरसा)में पौधरोपण करने के पश्चात सांय 5 बजे ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई

मतदाता फोटो पहचानपत्र