कैलारस जनपद में 124 हितग्राहियों को नवीन आवास और आवास उन्नयन की सुविधा मिली
कैलारस जनपद में 124 हितग्राहियों को नवीन आवास और आवास उन्नयन की सुविधा मिली
मुरैना एक जूलाई 08/ जिला पंचायत मुरैना द्वारा कैलारस जनपद के 100 हतग्राहियों को नवीन आवास हेतु 35 हजार रूपये प्रति आवास के मान से 35 लाख रूपये तथा 24 हितग्राहियों को आवास उन्नयन हेतु प्रति आवास 15 हजार रूपये के मान से 3 लाख 60 हजार रूपये कुल 38 लाख 60 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई हैं ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार ग्राम पंचायत के सरपंच का दायित्व होगा कि वे राशि प्राप्त होने के एक सप्ताह के अन्दर हितग्राहियों के खाते में स्वीकृत राशि की आधी राशि प्रथम किश्त के रूप में पहुंचायें तथा कार्य की प्रगति के आधार पर अधिकतम डेढ़ माह में द्वितीय किश्त दी जाय । राशि उपलब्ध नहीं कराने की स्थिति में संबंधित ग्राम पंचायत के सरंपच और सचिव के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कैलारस को दिए गए हैं । हितग्राही को स्वीकृत आवास में शौचालय और धुंआरहित चूल्हे का निर्माण कराना जरूरी होगा ।
जनपद पंचायत कैलारस में इन्दिरा आवास योजना के अन्तर्गत ग्राम सुहांस की कलिया, जरैना मानगढ़ के रामलखन, आंतरी के राजू, कैलारस के जीवनलाल, दीपेरा के रामनरेश, कुर्रोली के रतीराम, बड़ागांव के मुरारीलाल, लहर्रा के किशुन, पिपरोनियां के जगन्नाथ, फिसरोली के गंगाराम, मामचोन के कलियान, बधरेटा की श्रीमती , गौल्हारी की रामकुमारी, कोड़ा के रामदीन, पनिहारी के रामेश्वर धाकड़, डुगरावली के रामअवतार सिंह, सेमई के बाबू, हीरावली के मुलायम, ऐचोली के श्यामलाल, कुटरावली के सतेन्द्र, बडमन के रदयु, माधोगढ़ के सूखा, गुलपुरा के अजमेरी, वहीद खां, रमजानी और बल्लू खां, नेपरी के रामस्वरूप, खेडातोर के सोनी, खेडाकलां के हनीफ खां, पचेखा के सियाराम, हटीपुरा की रामश्री, किरावली जहीद के प्रेम, शेखपुर के फेरन, तोरिका के हाकिम, विलगांव क्वारी के रेशम, लाभकरण के रामदयाल, डोगरपुर मानगढ़ के सुन्दरा, चमरगंवा के नरेश, रीझोनी के रमेश, बस्तोली के नारायण, बधरोली के श्रीचन्द्र, मालीबाजना के अतर सिंह, बधरोली के राजेश, बूढसिरथरा के फेरन, गस्तोली के हाकिम, किरावली मानगढ़ के बेदरिया, कोडेरा के रतीराम, तिलोजरी के रामदीन, कोटसिरथरा के करन सिंह, ठाटीपुरा के पप्पू और रामधार ,डमेजर की बेबा ल्होरी अर्रोदा के बनवारी, सुजर्मा की पिरानो बेवा, फातिमा बेबा, अंगूरी, मच्छे खां, करीमन और सूखा, सिंगाचोली के मनोज, नगावली के पीतम, कट्टोली की मूलादेवी, खिरी के हरीशंकर, पलिखनी की केलाशी, शहदपुर के राजेन्द्र, चोकी के पातीराम, भिलसैया के फदलू, बाल्हेरा के फूलवती, इटोरा के महेश, रिठौनिया के सुग्रीव, निरारा के अमर सिंह, कोंडा की शांती बेबा, विभूती के दीनाराम, डुगरावली के मुरारी, बहराराजगीर के मांगीलाल, बृन्द बाजना के बाजीर खां, कोडेरा के मुन्ना, महेवा के बुधिया जाटव, रजपुरा के कुलियान, और बेबा बेजन्ती, खेडा कलां के शमसुध्दीन, इमामुध्दीन और महूद, सुहांस के दुल्ली, कैलारस के सोनेराम और आसीन, मामचोन के महेश, बधरेंटा के नाथू, गोल्हारी के राजाराम, सगोरिया के हलके, पनिहारी के मुन्नाखां, डुगरावली के हाकिम, सुहांसके जनक सिंह और अशोक, बधरेंटा के लक्ष्मण, दीपेरा के संतोषी, गोल्हारी के केदार, सुल्तान , सावित्री और महेश को नवीन आवास स्वीकृत हुए हैं । आवास निर्माण हेतु प्रत्येक हितग्राही को दो किश्तों में 35 हजार रूपये प्रदत्त किये जायेंगे।
इसी प्रकार आवास उन्नयन हेतु गुलपुरा की रइसा और ईसाफ खां, नेपरी के बंटी, पचेखा की मीना, दीपेरा के मनीराम, कुर्रोली की रामकली, विलगांव क्वारी की रामकली, रीझोनी के रामहुत, बधरोली के रघुनाथ, गस्तोली के गोपी, कोडेरा के शिवचरन, तिलोजरी के महाराज, ठाटीपुरा के नादिया, डमेजर के मावसिया, अर्रोदा के रणवीर, मामचोन की हरीवाई, सुजर्मा की शांतिवाई और युनूस खां, कट्टोली के सुरेश, बाल्हेरा के इशाक खां और असनाद खां, गोल्हारी के हीरादे, पनिहारी की मांगी और डुंगरावली की हटीला को 15-15 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।
मुरैना एक जूलाई 08/ जिला पंचायत मुरैना द्वारा कैलारस जनपद के 100 हतग्राहियों को नवीन आवास हेतु 35 हजार रूपये प्रति आवास के मान से 35 लाख रूपये तथा 24 हितग्राहियों को आवास उन्नयन हेतु प्रति आवास 15 हजार रूपये के मान से 3 लाख 60 हजार रूपये कुल 38 लाख 60 हजार रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई हैं ।
मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभय वर्मा के अनुसार ग्राम पंचायत के सरपंच का दायित्व होगा कि वे राशि प्राप्त होने के एक सप्ताह के अन्दर हितग्राहियों के खाते में स्वीकृत राशि की आधी राशि प्रथम किश्त के रूप में पहुंचायें तथा कार्य की प्रगति के आधार पर अधिकतम डेढ़ माह में द्वितीय किश्त दी जाय । राशि उपलब्ध नहीं कराने की स्थिति में संबंधित ग्राम पंचायत के सरंपच और सचिव के विरूध्द अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत कैलारस को दिए गए हैं । हितग्राही को स्वीकृत आवास में शौचालय और धुंआरहित चूल्हे का निर्माण कराना जरूरी होगा ।
जनपद पंचायत कैलारस में इन्दिरा आवास योजना के अन्तर्गत ग्राम सुहांस की कलिया, जरैना मानगढ़ के रामलखन, आंतरी के राजू, कैलारस के जीवनलाल, दीपेरा के रामनरेश, कुर्रोली के रतीराम, बड़ागांव के मुरारीलाल, लहर्रा के किशुन, पिपरोनियां के जगन्नाथ, फिसरोली के गंगाराम, मामचोन के कलियान, बधरेटा की श्रीमती , गौल्हारी की रामकुमारी, कोड़ा के रामदीन, पनिहारी के रामेश्वर धाकड़, डुगरावली के रामअवतार सिंह, सेमई के बाबू, हीरावली के मुलायम, ऐचोली के श्यामलाल, कुटरावली के सतेन्द्र, बडमन के रदयु, माधोगढ़ के सूखा, गुलपुरा के अजमेरी, वहीद खां, रमजानी और बल्लू खां, नेपरी के रामस्वरूप, खेडातोर के सोनी, खेडाकलां के हनीफ खां, पचेखा के सियाराम, हटीपुरा की रामश्री, किरावली जहीद के प्रेम, शेखपुर के फेरन, तोरिका के हाकिम, विलगांव क्वारी के रेशम, लाभकरण के रामदयाल, डोगरपुर मानगढ़ के सुन्दरा, चमरगंवा के नरेश, रीझोनी के रमेश, बस्तोली के नारायण, बधरोली के श्रीचन्द्र, मालीबाजना के अतर सिंह, बधरोली के राजेश, बूढसिरथरा के फेरन, गस्तोली के हाकिम, किरावली मानगढ़ के बेदरिया, कोडेरा के रतीराम, तिलोजरी के रामदीन, कोटसिरथरा के करन सिंह, ठाटीपुरा के पप्पू और रामधार ,डमेजर की बेबा ल्होरी अर्रोदा के बनवारी, सुजर्मा की पिरानो बेवा, फातिमा बेबा, अंगूरी, मच्छे खां, करीमन और सूखा, सिंगाचोली के मनोज, नगावली के पीतम, कट्टोली की मूलादेवी, खिरी के हरीशंकर, पलिखनी की केलाशी, शहदपुर के राजेन्द्र, चोकी के पातीराम, भिलसैया के फदलू, बाल्हेरा के फूलवती, इटोरा के महेश, रिठौनिया के सुग्रीव, निरारा के अमर सिंह, कोंडा की शांती बेबा, विभूती के दीनाराम, डुगरावली के मुरारी, बहराराजगीर के मांगीलाल, बृन्द बाजना के बाजीर खां, कोडेरा के मुन्ना, महेवा के बुधिया जाटव, रजपुरा के कुलियान, और बेबा बेजन्ती, खेडा कलां के शमसुध्दीन, इमामुध्दीन और महूद, सुहांस के दुल्ली, कैलारस के सोनेराम और आसीन, मामचोन के महेश, बधरेंटा के नाथू, गोल्हारी के राजाराम, सगोरिया के हलके, पनिहारी के मुन्नाखां, डुगरावली के हाकिम, सुहांसके जनक सिंह और अशोक, बधरेंटा के लक्ष्मण, दीपेरा के संतोषी, गोल्हारी के केदार, सुल्तान , सावित्री और महेश को नवीन आवास स्वीकृत हुए हैं । आवास निर्माण हेतु प्रत्येक हितग्राही को दो किश्तों में 35 हजार रूपये प्रदत्त किये जायेंगे।
इसी प्रकार आवास उन्नयन हेतु गुलपुरा की रइसा और ईसाफ खां, नेपरी के बंटी, पचेखा की मीना, दीपेरा के मनीराम, कुर्रोली की रामकली, विलगांव क्वारी की रामकली, रीझोनी के रामहुत, बधरोली के रघुनाथ, गस्तोली के गोपी, कोडेरा के शिवचरन, तिलोजरी के महाराज, ठाटीपुरा के नादिया, डमेजर के मावसिया, अर्रोदा के रणवीर, मामचोन की हरीवाई, सुजर्मा की शांतिवाई और युनूस खां, कट्टोली के सुरेश, बाल्हेरा के इशाक खां और असनाद खां, गोल्हारी के हीरादे, पनिहारी की मांगी और डुंगरावली की हटीला को 15-15 हजार रूपये की राशि स्वीकृत की गई है।
टिप्पणियाँ