6 हितग्राहियों को उपचार के लिये 55 हजार रूपये की मदद
6 हितग्राहियों को उपचार के लिये 55 हजार रूपये की मदद
संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ
मुरैना,4 जुलाई 08/ कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 6 हितग्राहियों को उपचार हेतु 55 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है ।
सबलगढ़ के श्री खूबचंद्र बंसल को पत्नी के केंसर रोग के उपचार हेतु 25 हजार रूपये, सुखदेव नगर की श्रीमती रेखा दौनेरिया को किडनी रोग के उपचार हेतु 10 हजार रूपये, सुमावली के सोवरन राठौर, संजय कॉलोनी मुरैना के श्री बंसत प्रकाश दुबे, उदयभान का पुरा (पोरसा) के श्री जनक सिंह अवस्थी और गणेश पुरा मुरैना की श्रीमती बैदेही को उपचार हेतु पांच-पांच हजार रूपये की सहायता मंजूर की गई है ।
संजय गुप्ता(मांडिल) मुरैना ब्यूरो चीफ
मुरैना,4 जुलाई 08/ कलेक्टर श्री रामकिंकर गुप्ता ने मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 6 हितग्राहियों को उपचार हेतु 55 हजार रूपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की है ।
सबलगढ़ के श्री खूबचंद्र बंसल को पत्नी के केंसर रोग के उपचार हेतु 25 हजार रूपये, सुखदेव नगर की श्रीमती रेखा दौनेरिया को किडनी रोग के उपचार हेतु 10 हजार रूपये, सुमावली के सोवरन राठौर, संजय कॉलोनी मुरैना के श्री बंसत प्रकाश दुबे, उदयभान का पुरा (पोरसा) के श्री जनक सिंह अवस्थी और गणेश पुरा मुरैना की श्रीमती बैदेही को उपचार हेतु पांच-पांच हजार रूपये की सहायता मंजूर की गई है ।
टिप्पणियाँ