दिमनी विधान सभा क्षेत्र में तीन करोड़ की सड़कों का शिलान्यास

दिमनी विधान सभा क्षेत्र में तीन करोड़ की सड़कों का शिलान्यास
दो माध्यमिक विद्यालय भवन लोकार्पित
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना,4 जुलाई 08/ वन एवं राजस्व राज्यमंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री नारायण सिंह कुशवाह ने दिमनी विधान सभा क्षेत्र में विभिन्न ग्रामों का सघन भ्रमण कर तीन करोड़ रूपये की लागत की तीन सड़कों का शिलान्यास एवं दो माध्यमिक विद्यालयों के भवनों का लोकार्पण किया । इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक श्रीमती संध्या सुमन राय, जिला अध्यक्ष श्री नागेन्द्र तिवारी, को-आपरेटिव बैंक के चेयरमैन श्री शिव मंगल सिंह तोमर, अनुविभागीय अधिकारी मुरैना डॉ0 एम.एल.दौलतानी, अनुविभागीय अधिकारी अम्बाह श्री भदौरिया, प्रधान मंत्री सड़क योजना के महाप्रबंधक श्री वाय.के. सक्सेना, श्री कालीचरण कुशवाह, श्री रामनरेश, बडी संख्या में ग्रामीणजन और अधिकारी उपस्थित थे ।
प्रभारी मंत्री श्री कुशवाह ने प्रधान मंत्री सड़क योजनान्तर्गत सिहोनियां रोड़ से अखेपुरा 1 करोड़ 10 लाख 99 हजार रूपये, अम्बाह वायपास कमथरी रोड़ से चांद का पुरा, 38 लाख 84 हजार रूपये, अम्बाह वायपास कमथरी रोड़ से तुतवास 1 करोड़ 45 लाख 65 हजार रूपये की सड़को का कार्य प्रारंभ किया । उन्होनें कहा कि 11 कि.मी. लम्बी इन सड़को के बन जाने से 11 हजार की जनसंख्या लाभान्वित होगी । श्री कुशवाह ने ग्राम चांदपुर में 5 लाख 90 हजार रूपये और कचनौधा में 4 लाख 90 हजार रूपये की लागत के शासकीय माध्यमिक विद्यालय भवन का लोकर्पण किया । उन्होनें कहा कि बच्चों का अध्यापन कार्य शाला भवन में ही हो, यह शासन ने संकल्प लिया है । उन्होनें कहा कि शासन की मंशा है कि संचालित योजनाओं का लाभ समाज के सभी वर्गो को अधिक से अधिक मिले। उन्होनें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र दिमनी में पौधरोपण किया ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई

मतदाता फोटो पहचानपत्र