नितिन को शीघ्र मुक्त कराया जाए : मुदगल

नितिन को शीघ्र मुक्त कराया जाए : मुदगल
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ
मुरैना, 2 जून। बसपा नेता परशुराम मुदगल ने गांधी कालोनी मे रहने वाले नितिन तिवारी के अपहरण पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि मुरैना जिले में अपहरणों को उद्योग - धंधा बन गया है। यहां बिहार की तर्ज पर राजनैतिक लोगों के सरंक्षण में उद्योग - धंधा पनप रहा है। जो कि जनमानस के लिए खतरे का संकेत है। श्री मुदगल ने बताया कि मुरैना शहर के मंत्री के चहेते लोगों ने ही नितिन तिवारी का अपहरण करवाया है क्योंकि उसमें नामजद अपहरणकर्ता थानसिंह गुर्जर चौखोटी गांव का निवासी है जो कि मंत्री के पुत्र के साथ ही रहता था। जब उन्हें भाजपा के मंत्री का संरक्षण प्राप्त है। श्री मुदगल ने बताया कि अभी हाल ही में सर्जीकल आफीसर डॉ. आर. सी. बांदिल पर दिनदहाड़े प्राणघातक हमला किया, जिसमें पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न करना अपराधियों को बचाने का ही प्रयास है। बसपा नेता के अनुसार पिछले छ: माह के भीतर जिले से करीब 33 लोगों का अपहरण हो चुका है। इन अपहरणों के पीछे बाहुबली नेताओं का संरक्षण प्राप्त है। बसपा नेता ने नितिन तिवारी को जल्द छुड़वाने तथा डॉक्टर बांदिल के हमलावरों को गिरफ्तार करने की मांग पुलिस प्रशासन से करते हुए कहा है कि यदि पुलिस प्रषासन दबाव में आकर कार्रवाई नहीं करेगा तो फिर बसपा को सड़कों पर आना पड़ेगा, इसकी जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी। बसपा नेता ने बिगड़ती कानून व्यवस्था के लिए भाजपा को ही जिम्मेदार ठहराया। साथ ही अपराधियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग भी की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आज विद्युत बंद रहेगी

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

संजय दत्त यदि अभिनेता के बजाए नेता होते