ऐयरटेल ब्रौडबैण्‍ड उपभोक्‍ता परेशान सेवायें ठप्‍प हुई

ऐयरटेल ब्रौडबैण्‍ड उपभोक्‍ता परेशान सेवायें ठप्‍प हुई
संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ 03 जून,मुरैना/ मुरैना में ऐयरटेल ब्रौडबैण्‍ड उपभोक्‍ता परेशान है तथा कम्‍पलैण्‍ड नम्‍बर भी व्‍यस्‍त रखा जाता है जब कोई ग्राहक ऑफिस में जाता है तो बोला जाता है कि भाई लाईन कट गई है उसे ठीक करवाता हूं । उसके बाबजूद भी कोई सुनवाई नहीं होती है । अथोराइज्‍ड मुरैना में रामनारायण टेलीकॉम, पंचायती धर्मशाला रोड मुरैना है, लेकिन मनमानी चल रही है कोई भी शिकायत पर तुरन्‍त ध्‍यान नहीं दिया जाता जिससे होने वाली परेशानी आम जनता एवं व्‍यवसाय वर्ग के लोगों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है । ब्रौडबैण्‍ड की यह समस्‍या लगभग 12 दिनों से चल रही है । मानो आंख मिचोली का खेल, खेल रहे है । ब्रौडबैण्‍ड की स्‍पीड सुचारू रूप से 64केपीबीएस, 128केपीबीएस है जो देनी चाहिये उपभोक्‍ता को नहीं मिल रही है । जल्‍द से जल्‍द इस समस्‍या का समाधान अतिशीघ्र किया जावे । तथा मनमानी को रोका जावे । अभी हाल ही में काफी दुकानदारों ने रोजी रोटी के लिये ब्रौडबैण्‍ड लगवा रखे है, सुबह से 29 मई 2008 को इंटरमीडियेट का परीक्षा परिणाम घोषित हुआ उस दिन भी उपभोक्‍ता एयरटेल ब्रौडबैण्‍ड की सेवायें से धरासायी हो गये और काफी नुकसान उठाना पड़ा ।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

राज्य सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

आज विद्युत बंद रहेगी