सिविल सेवाओं की क्रमोन्नति योजना के लिए समिति गठित

सिविल सेवाओं की क्रमोन्नति योजना के लिए समिति गठित
संजय गुप्‍ता/मांडिल/ मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 19 फरवरी 08राज्य शासन द्वारा सिविल सेवाओं के लिए प्रचलित क्रमोन्नति योजना में संशोधन, प्राप्त प्रस्तावों एवं मांगो पर विचार किये जाने के लिए समिति का गठन किया गया है। इस समिति के अध्यक्ष प्रमुख सचिव, सामान्य प्रशासन होंगें। समिति के अन्य सदस्यों में सचिव, वित्त के अलावा संबंधित विभाग के सचिव सदस्य होंगे। समिति के संयोजक सामान्य प्रशासन के सचिव को बनाया गया है।
यह समिति सिविल सेवाओं के लिए लागू की क्रमोन्नति योजना का विभिन्न विभागों पदों अथवा संवर्गो के संदर्भ में परीक्षण कर आने वाली कठिनाईयों को दूर करने के संबंध में सुझाव तथा प्रतिवेदन शासन को प्रस्तुत करेगी। पूर्व में जून 2007 में गठित समिति में आंशिक संशोधन करते हुए यह समिति गठित की गई है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

आज विद्युत बंद रहेगी

संजय दत्त यदि अभिनेता के बजाए नेता होते