मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा सुषमा को कृत्रिम पैर लगवाने के लिए सहायता मंजूर

मुख्यमंत्री श्री चौहान द्वारा सुषमा को कृत्रिम पैर लगवाने के लिए सहायता मंजूर
संजय गुप्‍ता/मांडिल/ मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 19 फरवरी 08मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने कु. सुषमा राजपूत को कृत्रिम पैर लगवाने के लिए एक लाख 39 हजार रूपए की सहायता राशि स्वीकृत की है। सुषमा की थम गई जिंदगी में अब गति आ सकेगी।
भोपाल के नरेला शंकरी बायपास रोड स्थित भवानीधाम के निवासी श्री आर.सी. राजपूत की सुपुत्री कु. सुषमा दस वर्ष पहले वाहन दुर्घटना का शिकार हो गई थी। उसका एक पैर में गहरा जख्म था जिसे उपचार के दौरान काटना पड़ा था। फरवरी 1998 से अब तक अर्थाभाव के कारण यह परिवार सुषमा के इलाज में असमर्थ था। श्री आर.सी. राजपूत वर्ष 2000 में कृषि विभाग से सेवानिवृत्त हुए हैं। बेटी के इलाज एवं कृत्रिम पैर लगवाने के लिए उन्होंने मुख्यमंत्री श्री चौहान को आवेदन पत्र दिया था। मुख्यमंत्री ने सहृदयतापूर्वक कु. सुषमा को इलाज के लिए सहायता राशि मंजूर की है।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

आज विद्युत बंद रहेगी

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

संजय दत्त यदि अभिनेता के बजाए नेता होते