साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन 25 फरवरी को
साहित्यिक गोष्ठी का आयोजन 25 फरवरी को
संजय गुप्ता/मांडिल/ मुरैना ब्यूरो चीफ मुरैना 19 फरवरी 08मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी के तत्वावधान में आगामी 25 फरवरी को भोपाल में एक अदबी नशिस्त का आयोजन किया जा रहा है। यह नशिस्त मुल्ला रमूज़ी संस्कृति भवन में शाम 5.30 बजे आयोजित की गई है।
अदबी नशिस्त में भोपाल के श्री गोविन्द आर्य निशाद तथा सीहोर के श्री रियाज मोहम्मद खाँ रियाज शायरी तथा इंदौर के श्री जुबेर बहादुर जोश 1857 की पहली जंगे आजादी पर निबंध प्रस्तुत करेंगे।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. अतिया खलील अरब पूर्व विभागाध्यक्ष अरबिक जामिया यूनिवर्सिटी कराची होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. बशीर बद्र करेंगे।
संजय गुप्ता/मांडिल/ मुरैना ब्यूरो चीफ मुरैना 19 फरवरी 08मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी के तत्वावधान में आगामी 25 फरवरी को भोपाल में एक अदबी नशिस्त का आयोजन किया जा रहा है। यह नशिस्त मुल्ला रमूज़ी संस्कृति भवन में शाम 5.30 बजे आयोजित की गई है।
अदबी नशिस्त में भोपाल के श्री गोविन्द आर्य निशाद तथा सीहोर के श्री रियाज मोहम्मद खाँ रियाज शायरी तथा इंदौर के श्री जुबेर बहादुर जोश 1857 की पहली जंगे आजादी पर निबंध प्रस्तुत करेंगे।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. अतिया खलील अरब पूर्व विभागाध्यक्ष अरबिक जामिया यूनिवर्सिटी कराची होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मध्यप्रदेश उर्दू अकादमी के अध्यक्ष पद्मश्री डॉ. बशीर बद्र करेंगे।
टिप्पणियाँ