सड़क विकास निगम द्वारा 4828 करोड़ रूपए लागत की 47 सड़कों का निर्माण जारी
सड़क विकास निगम द्वारा 4828 करोड़ रूपए लागत की 47 सड़कों का निर्माण जारी
मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में संचालक मंडल की बैठक
संजय गुप्ता/मांडिल/ मुरैना ब्यूरो चीफ मुरैना 19 फरवरी 08मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा वर्तमान में 4828 करोड़ रूपए लागत की 4662 किलोमीटर लंबाई की 47 सड़कों का निर्माण किया जा रहा है।
यह जानकारी आज यहाँ मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई निगम के संचालक मंडल की बैठक में दी गयी। बैठक में वित्त मंत्री श्री राघवजी, लोकनिर्माण मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, मुख्य सचिव श्री राकेश साहनी, प्रमुख सचिव वित्त श्री ए.के. दास, प्रमुख सचिव लोकनिर्माण विभाग श्री पी.डी. मीणा तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि कटनी-दमोह, नीमच-मनासा-रामपुर-भानपुरा, विदिशा-कुरवाई तथा पोरमा-मेहगाँव-सेंधवा सड़कों का तीन चौथाई से अधिक काम पूरा हो चुका है। लगभग 120 करोड़ रूपए लागत की इन सड़कों की कुल 264 किलोमीटर लंबाई में से 222 किलोमीटर सड़कों का काम पूरा हो चुका है।
अमानगंज-अजयगढ़, लुकवासा-चंदेरी, मुरैना-सबलगढ़-श्यामपुर, बदनावर-थांदला, खरगौन से बड़वानी तथा बिस्तान, गुना-पारोन, ब्यावरा-सिरोंज, सतना-अमरपाटन, रीवा-सेमरिया, सिवनी-छिंदवाड़ा-नागपुर रोड, टीकमगढ़ से मलेहरा, शाहगढ़ तथा ओरछा, जबलपुर-अमरकंटक तथा सागर-रहली सड़कों का निर्माण लगभग आधा या उससे अधिक पूरा कर लिया गया है।
बैठक में यह भी बताया गया कि जावरा-नयागांव मार्ग के निर्माण के लिए प्रारंभिक कार्य शुरू हो गया है तथा लेबड-जावरा मार्ग का निर्माण भी आगामी माह शुरू हो जाएगा। सागर-दमोह-जबलपुर मार्ग को शीघ्र पूरा करने के लिए भी निगम द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
मुख्यमंत्री श्री चौहान की अध्यक्षता में संचालक मंडल की बैठक
संजय गुप्ता/मांडिल/ मुरैना ब्यूरो चीफ मुरैना 19 फरवरी 08मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम द्वारा वर्तमान में 4828 करोड़ रूपए लागत की 4662 किलोमीटर लंबाई की 47 सड़कों का निर्माण किया जा रहा है।
यह जानकारी आज यहाँ मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई निगम के संचालक मंडल की बैठक में दी गयी। बैठक में वित्त मंत्री श्री राघवजी, लोकनिर्माण मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, मुख्य सचिव श्री राकेश साहनी, प्रमुख सचिव वित्त श्री ए.के. दास, प्रमुख सचिव लोकनिर्माण विभाग श्री पी.डी. मीणा तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
बैठक में बताया गया कि कटनी-दमोह, नीमच-मनासा-रामपुर-भानपुरा, विदिशा-कुरवाई तथा पोरमा-मेहगाँव-सेंधवा सड़कों का तीन चौथाई से अधिक काम पूरा हो चुका है। लगभग 120 करोड़ रूपए लागत की इन सड़कों की कुल 264 किलोमीटर लंबाई में से 222 किलोमीटर सड़कों का काम पूरा हो चुका है।
अमानगंज-अजयगढ़, लुकवासा-चंदेरी, मुरैना-सबलगढ़-श्यामपुर, बदनावर-थांदला, खरगौन से बड़वानी तथा बिस्तान, गुना-पारोन, ब्यावरा-सिरोंज, सतना-अमरपाटन, रीवा-सेमरिया, सिवनी-छिंदवाड़ा-नागपुर रोड, टीकमगढ़ से मलेहरा, शाहगढ़ तथा ओरछा, जबलपुर-अमरकंटक तथा सागर-रहली सड़कों का निर्माण लगभग आधा या उससे अधिक पूरा कर लिया गया है।
बैठक में यह भी बताया गया कि जावरा-नयागांव मार्ग के निर्माण के लिए प्रारंभिक कार्य शुरू हो गया है तथा लेबड-जावरा मार्ग का निर्माण भी आगामी माह शुरू हो जाएगा। सागर-दमोह-जबलपुर मार्ग को शीघ्र पूरा करने के लिए भी निगम द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
टिप्पणियाँ