म.प्र. ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्वालियर संभाग में 6 लाख 17 हजार से अधिक जॉब कार्ड जारी

म.प्र. ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्वालियर संभाग में 6 लाख 17 हजार से अधिक जॉब कार्ड जारी

ग्वालियर 26 जुलाई  07

       म.प्र. ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत ग्वालियर संभाग में 6 लाख 17 हजार 856 से अधिक जॉबकार्ड तैयार कर जारी किये गये । योजना के तहत संभाग में 8 हजार 163 रोजगार मूलक कार्य संचालित किये जा रहे हैं ।

       कार्यालय आयुक्त ग्वालियर संभाग ग्वालियर से प्राप्त जानकारी के अनुसार म.प्र. ग्रामीण रोजगार योजना के तहत संभाग के शिवपुरी जिले में 2 लाख 66 हजार 822 जॉब कार्ड जारी कर 7 हजार 181 निर्माण कार्य संचालित हैं । गुना जिले में 1 लाख 50 हजार 43 जॉब कार्ड जारी कर 322 निर्माण कार्य संचालित हैं । दतिया जिले में 80 हजार 481 जॉबकार्ड एवं 50 निर्माण कार्य, अशोकनगर जिले में 1 लाख 20 हजार 510 जॉबकार्ड जारी कर 610 निर्माण कार्य संचालित हैं । उल्लेखनीय है कि उक्त योजना ग्वालियर जिले में लागू नहीं है ।

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

आज विद्युत बंद रहेगी

संजय दत्त यदि अभिनेता के बजाए नेता होते