ग्वालियर संभाग में अभी तक 280.4 मि.मी. औसत वर्षा हुई

ग्वालियर संभाग में अभी तक 280.4 मि.मी. औसत वर्षा हुई

सर्वाधिक वर्षा गुना जिले में

ग्वालियर 26 जुलाई 2007

       ग्वालियर संभाग में इस मानसून सत्र में 1 जून 2007 से अभी तक 280.4 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की गई है ।

       कार्यालय आयुक्त ग्वालियर संभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार 1 जून से 26 जून तक 2007 तक संभाग के ग्वालियर जिले में 189.8 मि.मी.,  शिवपुरी जिले में 241.1 मि.मी. वर्षा, गुना जिले में 355.7 मि.मी., दतिया जिले में 260.7 मि.मी. और अशोक नगर जिले में 354.7 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है । जबकि गत वर्ष इस अविध तक संभाग के ग्वालियर जिले में 303.1 मि.मी., शिवपुरी जिले में 243.8 मि.मी., गुना जिले में 327.2 मि.मी., दतिया जिले में 322.7 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज हुई थी ।

 

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

मतदाता जागरूकता के लिए रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

प्रत्येक मतदान केन्द्र पर मतदाता की थर्मल स्क्रीनिंग होगी, कर सकेंगे मतदान

पीड़ित व्यक्तियों को 29 लाख रूपये की सहायता दी गई