भाजपा अध्यक्ष के पिता स्व. श्री अमर सिंह डण्डोतिया के निधन पर मुख्यमंत्री श्री चौहान ने शोक व्यक्त किया

Sanjay Gupta Mandil, MORENA/ मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गुरूवार की सायं हेलीकॉप्टर से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा के पैतृक निवास ग्राम सुरजनपुर पहुंचे। जहां उन्होंने श्री विष्णुदत्त शर्मा के पिता स्व. श्री अमर सिंह डण्डोतिया के चित्र पर पुष्पांजली अर्पित की। उन्होंने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने श्री विष्णुदत्त शर्मा के परिजनों के बीच बैठकर शोक संतप्त परिवार को ढ़ांढस बधाते हुये इस दुख की घड़ी में धैर्य बनाये रखने को कहा।             
    मुख्यमंत्री जी के साथ पहुंचे राज्यसभा संासद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा ने भी स्व. श्री अमर सिंह डण्डोतिया के निधन पर शोक व्यक्त करते हुये अपनी संवेदना व्यक्त की।          
    इस अवसर पर कृषि राज्यमंत्री श्री गिर्राज डण्डोतिया, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री योगेश पाल गुप्ता, पूर्व विधायक श्री रघुराज कंषाना, श्री कमलेश जाटव, श्री सूवेदार सिंह रजौधा, चंबल संभाग के कमिश्नर श्री आरके मिश्रा, पुलिस महानिरीक्षक श्री मनोज शर्मा, कलेक्टर श्री अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक श्री अनुराग सुजानिया सहित पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे।
    इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि स्व. श्री अमर सिंह डण्डोतिया का देव लोक में गमन हुआ है, वे 93 वर्ष के थे। उन्हांेने कहा कि स्व. श्री अमर सिंह डण्डोतिया का जीवन बहुत ही सरल सहेज था, वे हमेशा भगवान की भक्ति में लीन रहते थे। उन्हीं के संस्कारों और उनके परिवार के आर्शीवाद से उनके पुत्र श्री विष्णुदत्त शर्मा भाजपा प्रदेश पार्टी के अध्यक्ष है। उनके चरणों में श्रद्धांजली अर्पित करता हूं।
    राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि श्री विष्णुदत्त शर्मा के पिता स्व. श्री अमर सिंह डण्डोतिया ने पूरा जीवन जनता की सेवा में समर्पित किया। वे बड़े ही साधा सहेज और लोकप्रिय व्यक्तित्व के धनी थे। ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति प्रदान करे। इस दुख की घड़ी में उनका परिवार धैर्य और शान्ति रखें।
    विदित है कि स्व. श्री अमर सिंह शर्मा का सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पीटल ग्वालियर में ईलाज के दौरान शनिवार की रात्रि में निधन हो गया था। उनका अन्तिम संस्कार रविवार दोपहर 1 बजे ग्राम सुरजनपुर में किया गया था।  

श्रीमती कमला देवी के निधन पर भी मुख्यमंत्री ने शोक व्यक्त किया
    मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि एवं विधायी कार्य मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा, राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया मुरैना स्थित भाजपा वरिष्ठ नेता श्री हरीओम शर्मा के निवास पर पहुंचकर जहां उनकी दादी श्रीमती कमला देवी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त की।
     विदित है कि 26 अगस्त को श्री हरीओम शर्मा की दादी स्व. श्रीमती कमला देवी पत्नि श्री बद्री प्रसाद का निधन हो गया था।
    इसके पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, गृह मंत्री श्री नरोत्तम मिश्रा, राज्यसभा सांसद श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया छोटी बजरिया मुरैना पहुंचे, जहां मीसा बन्दी स्व. श्री किसन गांगिल के निधन पर शोक व्यक्त कर संवेदनायें व्यक्त की। मुख्यमंत्री जींगनी रोड़ निवासी वरिष्ठ नेता श्री रिन्कू यादव से मिलने उनके निवास पर पहुंचे।
ग्राम सुरजनपुर में स्व. श्री अमर सिंह डण्डोतिया के नाम से खुलेगा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र - मुख्यमंत्री श्री चौहान
    प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान गुरूवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदत्त शर्मा के निवास सुरजपुर जिला मुरैना पहुंचे। जहां उन्हांेने उनके पिता स्व. श्री अमर सिंह डण्डोतिया को शोक संवेदना व्यक्त की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने ग्राम सुरजनपुर में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र स्व. श्री अमर सिंह डण्डोतिया के नाम खोलने की घोषणा की।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

आज विद्युत बंद रहेगी

संजय दत्त यदि अभिनेता के बजाए नेता होते