अपर जिला न्यायाधीश श्री गुप्ता ने उपजेल सबलगढ़ का वीडियो कॉन्‍फेंस के माध्यम से निरीक्षण, वर्चुअल ई-कैम्प किया

Sanjay Gupta Mandil, MORENA/ मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सुबोध कुमार जैन के मार्गदर्शन में अपर जिला जज एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्री व्ही.के. गुप्ता ने गुरूवार को उपजेल सबलगढ़ का वीडियों कॉफें्रस के माध्यम से निरीक्षण, वर्चुअल ई-कैम्प किया। उपजेल सबलगढ़ में स्थित बंदियों के बारे में जानकारी ली। जिसमें उपजेल उप अधीक्षक सबलगढ़ ने 102 बंदी होना बताया।
    अपर जिला न्यायाधीश श्री गुप्ता ने जेल में आने वाले नए बंदियों को अलग से बैरिक में रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कोविड-19 कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण से बचाव के संबंध में बताया कि अपने हाथों को अच्छी तरह से साबुन से धोऐं एवं अपने चेहरे को हाथों से छूने से बचे तथा कम से कम 2 मीटर की दूरी बनाकर रखे, जिससे कोरोना वायरस संक्रमण फैलने का खतरा कम रहें। जेल परिसर को समय-समय पर सेनेटाइजेशन कराया जाये।

टिप्पणियाँ

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

11वीं योजना के दौरान 78,000 मेगावाट की अतिरिक्त क्षमता जोड़ने का प्रस्ताव

आज विद्युत बंद रहेगी

संजय दत्त यदि अभिनेता के बजाए नेता होते