संदेश

मई 4, 2008 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बामसौली और बंडपुरा तालाब के लिए 40 लाख 85 हजार रूपये मंजूर

बामसौली और बंडपुरा तालाब के लिए 40 लाख 85 हजार रूपये मंजूर संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 10 मई 08/ कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री आकाश त्रिपाठी ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगारगारंटी स्कीम म.प्र. के अन्तर्गत सबलगढ़ के बामसौली में तालाब जीर्णोध्दार कार्य के लिए 13 लाख 35 हजार रूपये तथा जौरा के बंडपुरा में तालाब की वेस्ट वियर निर्माण हेतु 27लाख 50हजार रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदाय की है । कार्य प्रारंभ करने के लिए कार्यपालन यंत्री जल संसाधन सबलगढ़ को 50 हजार रूपये और कार्यपालन यंत्री जल संसाधन जौरा को 20 हजार रूपये की राशि दी गई है । स्वीकृत कार्य ग्राम स्तरीय निगरानी समिति के गठन के पश्चात ही प्रारंभ किये जायेंगे । कार्य में ठेकेदारों और बिचौलियों तथा मशीनों का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा । निर्माण कार्य में मजदूरी और सामग्री का अनुपात 60-40 रखना अनिवार्य रहेगा । मजदूरी का भुगतान जॉव कार्डधारी मजदूर को बैंक खाते के माध्यम से किया जायेगा । निर्माण स्थल पर कार्य संबंधी जानकारी का बोर्ड लगाना जरूरी होगा । कार्य पूर्ण होने के पश्चात उसके रख- रखाब की जिम्मेदार

नियंत्रण केबल टेलिविजन नेटवर्क पर हेतु समिति गठित

नियंत्रण केबल टेलिविजन नेटवर्क पर हेतु समिति गठित संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 9 मई 2008 / केबल टेलिविजन नेटवर्क (विनिमय) अधिनियम 1995 के प्रावधानों का उल्लंघन रोकने, केबल टेलीबिजन नेटवर्क पर नियंत्रण रखने तथा निजी दूरदर्शन चैनलों पर सतत निगरानी के लिए जिला मजिस्ट्रेट श्री आकाश त्रिपाठी की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति का गठन किया गया है । जिला आवकारी अधिकारी डा. प्रमोद कुमार झा इस समिति के नोडल अधिकारी रहेंगे । इस समिति के सदस्य के रूप में पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह, जिला जनसंपर्क अधिकारी श्री ओ.पी.श्रीवास्तव, प्राचार्य शासकीय कन्या महाविद्यालय श्रीमती डा. ज्योति प्रसाद, संयोजक गांधी आश्रम जौरा श्री रनसिंह परमार, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री प्रदीप राय और सेवानिवृत प्राध्यापक श्री चन्द्रपाल सिकरवार को सम्मिलित किया गया है । समिति में नामित सदस्यों का कार्यकाल दो वर्षों का होगा तथा समिति की एक वर्ष में कम से कम एक बैठक अवश्य हुआ करेंगी । समिति स्थानीय स्तर पर केबल टेलीबिजन चैनलों द्वारा प्रसारित सामग्री पर नजर रखेगी और यह सुनिश्चित करेगी कि चैनलो

कृषक, घरेलू एवं आटाचक्की विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के

कृषक, घरेलू एवं आटाचक्की विद्युत उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण हेतु कैम्प आयोजित होंगे संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 9 मई 08/ मध्य प्रदेश शासन द्वारा कृषक, घरेलू, एवं ग्रामीण आटा चक्की विद्युत उपभोक्ताओं को राहत योजना एवं सुविधा योजना लागू की गई है । इस योजना द्वारा निर्धारित स्थानों पर कैम्प आयोजित किये जायेंगे, जिसमें उपभोक्ताओं की समस्याओं के निराकरण एवं विद्युत बिल जमा करायें जायेंगे । ये कैम्प प्रात: 11 बजे से सांय 4 बजे तक निर्धारित स्थानों पर आयोजित किये जायेंगे । निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मई माह में वितरण केन्द्र अम्बाह के अन्तर्गत 12 को अम्बाह, 15 को बरेह, 19 को नयापुरा, 22 को दौहरा, 24 को श्यामपुर, 27 को जौहा, रछेड़ वितरण केन्द्र से 12 को रछेड, 14 को मिढिया, 17 को रूअर, 19 को कसमढ़ा, 21 को महुआ, 23 को विजयगढ़, थरा वितरण केन्द्र से 12 को थरा, 14 को जालौनी, 17 को किशनपुर, 19 को हिंगावली, 21 को धनसुला, 23 को रूपाहटी, दिमनी वितरण केन्द्र से 12 को दिमनी, 14 को श्यामपुर , 17 को सिरमौर का पुरा, 19 को लहर, 21 को रानपुरा, 23 को विरेरूआ, खडियाहार वितरण केन्द्र स

शहरी क्षेत्रों में कैरोसिन का वितरण 11 मई से

शहरी क्षेत्रों में कैरोसिन का वितरण 11 मई से संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 9 मई 2008 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने सार्वजनिक वितरण व्यवस्था के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में कैरोसिन वितरण मई माह में 11, 12 और 13 तारीख को निर्धारित स्थानों पर मिट्टी का तेल वितरित किया जायेगा । एक हजार से अधिक कार्ड वाली दुकानों से 14 तारीख को भी कैरोसिन का वितरण किया जाएगा । प्रत्येक कार्ड पर चार लीटर के मानसे कैरोसिन प्रदाय किया जायेगा। मुरैना नगर में आई टी आई प्रागंण फाटक बाहर से बार्ड क्रमांक 1 और 2 के उपभोक्ताओं को 11, 12, 13 और 14 मई तथा वार्ड क्रमांक 3 से 6 तक के उपभोक्ताओं को 11, 12 और 13 मई को कैरोसिन वितरित किया जायेगा । इसी प्रकार नगर पालिका कार्यालय के पीछे मुरैना से वार्ड क्रमांक 14 एवं 9 के उपभोक्ताओं को 11, 12 , 13 और 14 मई तथा वार्ड क्रमांक 7 ,8 और 10 से 13 एवं 15, 16 और 19 से 29 तक के उपभोक्ताओं को 11, 12 और 13 मई को कैरोसिन प्रदाय किया जायेगा । टाउन हॉल जीवाजी गंज मुरैना से वार्ड क्रमांक 30, 32,37,38 और 39 के उपभोक्ताओं को 11, 12, 13 और 14 मई को तथा वार्ड क्रमांक 17, 18,

शहरी क्षेत्रों में कैरोसिन का वितरण 11 मई से

शहरी क्षेत्रों में कैरोसिन का वितरण 11 मई से संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 9 मई 2008 // कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने सार्वजनिक वितरण व्यवस्था के अन्तर्गत शहरी क्षेत्र में कैरोसिन वितरण मई माह में 11, 12 और 13 तारीख को निर्धारित स्थानों पर मिट्टी का तेल वितरित किया जायेगा । एक हजार से अधिक कार्ड वाली दुकानों से 14 तारीख को भी कैरोसिन का वितरण किया जाएगा । प्रत्येक कार्ड पर चार लीटर के मानसे कैरोसिन प्रदाय किया जायेगा। मुरैना नगर में आई टी आई प्रागंण फाटक बाहर से बार्ड क्रमांक 1 और 2 के उपभोक्ताओं को 11, 12, 13 और 14 मई तथा वार्ड क्रमांक 3 से 6 तक के उपभोक्ताओं को 11, 12 और 13 मई को कैरोसिन वितरित किया जायेगा । इसी प्रकार नगर पालिका कार्यालय के पीछे मुरैना से वार्ड क्रमांक 14 एवं 9 के उपभोक्ताओं को 11, 12 , 13 और 14 मई तथा वार्ड क्रमांक 7 ,8 और 10 से 13 एवं 15, 16 और 19 से 29 तक के उपभोक्ताओं को 11, 12 और 13 मई को कैरोसिन प्रदाय किया जायेगा । टाउन हॉल जीवाजी गंज मुरैना से वार्ड क्रमांक 30, 32,37,38 और 39 के उपभोक्ताओं को 11, 12, 13 और 14 मई को तथा वार्ड क्रमांक 17, 18,

रपट का पुरा में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

रपट का पुरा में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 9 मई 08/ ग्राम रपट का पुरा में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में प्रभारी जिला न्यायाधीश श्री आर.डी.अहिरवार द्वारा उपस्थित ग्रामीण मजदूरों, महिलाओं को उनके द्वारा मेहनत से प्राप्त मजदूरी के सही तरीके से उपयोग करने की आवश्यकता बताई , जिससे उनकी गरीबी दूर हो सके । उन्होंने अन्धविश्वास से दूर रहकर समाज में भाईचारा स्थापित कर नैतिक मूल्यों पर आधारित जीवन जीने की प्रेरणा दी । श्री अहिरवार ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मजरों के न्यायालय में लंबित प्रकरणों में सम्पूर्ण व्यय राशि प्रदान किये जाने की योजना से अवगत कराया । न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती कविता वर्मा द्वारा उपस्थित महिलाओं को संविधान द्वारा प्रदत्त कानूनी अधिकारों की जानकारी प्रदान करते हुए नि: शुल्क कानूनी सहायता प्राप्त करने हेतु आवेदन प्रस्तुत करने को कहा । मजिस्ट्रेट श्री आलोक मिश्रा द्वारा बच्चों को शिक्षित करने की आवश्यकता बताई गई। तहसीलदार श्री आर.एस. बाकना द्वारा राजस्व से संबंधित प्रक्रिया तथा राजस्व परिपत्र में शासन द्वारा घोषित न

रपट का पुरा में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न

रपट का पुरा में विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 9 मई 08/ ग्राम रपट का पुरा में आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में प्रभारी जिला न्यायाधीश श्री आर.डी.अहिरवार द्वारा उपस्थित ग्रामीण मजदूरों, महिलाओं को उनके द्वारा मेहनत से प्राप्त मजदूरी के सही तरीके से उपयोग करने की आवश्यकता बताई , जिससे उनकी गरीबी दूर हो सके । उन्होंने अन्धविश्वास से दूर रहकर समाज में भाईचारा स्थापित कर नैतिक मूल्यों पर आधारित जीवन जीने की प्रेरणा दी । श्री अहिरवार ने जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा मजरों के न्यायालय में लंबित प्रकरणों में सम्पूर्ण व्यय राशि प्रदान किये जाने की योजना से अवगत कराया । न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती कविता वर्मा द्वारा उपस्थित महिलाओं को संविधान द्वारा प्रदत्त कानूनी अधिकारों की जानकारी प्रदान करते हुए नि: शुल्क कानूनी सहायता प्राप्त करने हेतु आवेदन प्रस्तुत करने को कहा । मजिस्ट्रेट श्री आलोक मिश्रा द्वारा बच्चों को शिक्षित करने की आवश्यकता बताई गई। तहसीलदार श्री आर.एस. बाकना द्वारा राजस्व से संबंधित प्रक्रिया तथा राजस्व परिपत्र में शासन द्वारा घोषित न

11 से 13 मई तक 25 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी

11 से 13 मई तक 25 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 9 मई // भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुरैना विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में फोटो परिचय पत्र से शेष बचे मतदाताओं की फोटोग्राफी 11 मई से 13 मई तक 25 मतदान केन्द्रों पर की जायेगी । तहसीलदार श्री बी.पी. श्रीवास्तव के अनुसार 11 मई से 13 मई तक मुरैना विधान सभा क्षेत्र में मा.शा. नया भवन खेडा मेवदा में 114 से 117 तक, प्रा.शा. भवन सुरजनपुर में 118, 163,165 तक, मा.शा. घुसगंवा में 119 से 124 तक, प्रा. शा.भवन नया रघुनाथपुर में 125, 127,128, 131 तक, हा.से. स्कूल मिरघान में 129,130, 144,145 और प्रा. शा. जतवार का पुरा में 126,132,133,134 तक के मतदाताओं के फोटो परिचय पत्र बनाने के लिए फोटो खींचे जांयेगें ।

11 से 13 मई तक 25 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी

11 से 13 मई तक 25 मतदान केन्द्रों पर होगी फोटोग्राफी संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 9 मई // भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मुरैना विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र में फोटो परिचय पत्र से शेष बचे मतदाताओं की फोटोग्राफी 11 मई से 13 मई तक 25 मतदान केन्द्रों पर की जायेगी । तहसीलदार श्री बी.पी. श्रीवास्तव के अनुसार 11 मई से 13 मई तक मुरैना विधान सभा क्षेत्र में मा.शा. नया भवन खेडा मेवदा में 114 से 117 तक, प्रा.शा. भवन सुरजनपुर में 118, 163,165 तक, मा.शा. घुसगंवा में 119 से 124 तक, प्रा. शा.भवन नया रघुनाथपुर में 125, 127,128, 131 तक, हा.से. स्कूल मिरघान में 129,130, 144,145 और प्रा. शा. जतवार का पुरा में 126,132,133,134 तक के मतदाताओं के फोटो परिचय पत्र बनाने के लिए फोटो खींचे जांयेगें ।

बामसौली और बंडपुरा तालाब के लिए 40 लाख 85 हजार रूपये मंजूर

बामसौली और बंडपुरा तालाब के लिए 40 लाख 85 हजार रूपये मंजूर संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 9 मई 08/ कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री आकाश त्रिपाठी ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगारगारंटी स्कीम म.प्र. के अन्तर्गत सबलगढ़ के बामसौली में तालाब जीर्णोध्दार कार्य के लिए 13 लाख 35 हजार रूपये तथा जौरा के बंडपुरा में तालाब की वेस्ट वियर निर्माण हेतु 27लाख 50हजार रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदाय की है । कार्य प्रारंभ करने के लिए कार्यपालन यंत्री जल संसाधन सबलगढ़ को 50 हजार रूपये और कार्यपालन यंत्री जल संसाधन जौरा को 20 हजार रूपये की राशि दी गई है । स्वीकृत कार्य ग्राम स्तरीय निगरानी समिति के गठन के पश्चात ही प्रारंभ किये जायेंगे । कार्य में ठेकेदारों और बिचौलियों तथा मशीनों का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा । निर्माण कार्य में मजदूरी और सामग्री का अनुपात 60-40 रखना अनिवार्य रहेगा । मजदूरी का भुगतान जॉव कार्डधारी मजदूर को बैंक खाते के माध्यम से किया जायेगा । निर्माण स्थल पर कार्य संबंधी जानकारी का बोर्ड लगाना जरूरी होगा । कार्य पूर्ण होने के पश्चात उसके रख- रखाब की जिम्मेदारी

बामसौली और बंडपुरा तालाब के लिए 40 लाख 85 हजार रूपये मंजूर

बामसौली और बंडपुरा तालाब के लिए 40 लाख 85 हजार रूपये मंजूर संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 9 मई 08/ कलेक्टर एवं जिला कार्यक्रम समन्वयक श्री आकाश त्रिपाठी ने राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगारगारंटी स्कीम म.प्र. के अन्तर्गत सबलगढ़ के बामसौली में तालाब जीर्णोध्दार कार्य के लिए 13 लाख 35 हजार रूपये तथा जौरा के बंडपुरा में तालाब की वेस्ट वियर निर्माण हेतु 27लाख 50हजार रूपये की प्रशासकीय एवं वित्तीय स्वीकृति प्रदाय की है । कार्य प्रारंभ करने के लिए कार्यपालन यंत्री जल संसाधन सबलगढ़ को 50 हजार रूपये और कार्यपालन यंत्री जल संसाधन जौरा को 20 हजार रूपये की राशि दी गई है । स्वीकृत कार्य ग्राम स्तरीय निगरानी समिति के गठन के पश्चात ही प्रारंभ किये जायेंगे । कार्य में ठेकेदारों और बिचौलियों तथा मशीनों का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा । निर्माण कार्य में मजदूरी और सामग्री का अनुपात 60-40 रखना अनिवार्य रहेगा । मजदूरी का भुगतान जॉव कार्डधारी मजदूर को बैंक खाते के माध्यम से किया जायेगा । निर्माण स्थल पर कार्य संबंधी जानकारी का बोर्ड लगाना जरूरी होगा । कार्य पूर्ण होने के पश्चात उसके रख- रखाब की जिम्मेदारी

पिछड़ा वर्ग के युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण दिया जायेगा

पिछड़ा वर्ग के युवाओं को रोजगारोन्मुखी प्रशिक्षण दिया जायेगा संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 8 मई 08/ राज्य शासन द्वारा पिछडा वर्ग के शिक्षित वेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए प्रशिक्षण दिया जायेगा । जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण के अनुसार प्रशिक्षण में 30 प्रतिशत स्थान महिलाओं के लिए आरक्षित रहेंगे तथा बी.पी.ओ. प्रशिक्षण में महिलाओं को 50 प्रतिशत आरक्षण दिया जायेगा । प्रशिक्षणार्थी की आयु 18 से 35 वर्ष के बीच होना चाहिए। आवासीय व्यवस्था छात्र गृह योजना के तहत की जायेगी तथा भोजन व्यवस्था स्टाई फण्ड के माध्यम से की जायेगी । प्रशिक्षण राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय प्रशिक्षण केन्द्र इंडो जर्मन टूल एंड प्लास्टिक इंस्टीटयूट देवास जैसी संस्थाओं के माध्यम से दिया जायेगा, ताकि प्रशिणार्थी को प्रशिक्षण उपरांत रोजगार के तुरन्त अवसर उपलब्ध हो सकें । यह योजना मेपसेट के माध्यम से संचालित की जायेगी । विभागीय सचिव की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा प्रशिक्षण संस्थानों का चयन किया जायेगा । प्रशिक्षण हेतु हितग्राही चयन का अधिकार विभागाध्यक्ष को रहेगा।

निर्माण कार्यों के लिए सांसद निधि से साढे वाईस लाख रूपये मंजूर

निर्माण कार्यों के लिए सांसद निधि से साढे वाईस लाख रूपये मंजूर संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 9 मई 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने सांसद श्री अशोक अर्गल की अनुशंसा पर विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए सांसद निधि से 22 लाख 44 हजार 448 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है । जनपद पंचायत पोरसा के ग्राम विण्डवा के विभिन्न मोहल्लों में चार हैण्ड पंपों के खनन के लिए 2 लाख 08 हजार रूपये, पालि और सिलावली में एक-एक, रजौदा के विभिन्न मोहल्लों में 5, अम्बाह के कमतरी में एक तथा मुरैना के उत्तमपुरा और देवरी में एक-एक हैंण्ड पंप खनन के लिए 5 लाख 53 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं । नगर मुरैना के अम्बेडकर पार्क, एस.ए.एफ. की वाउण्ड्रीवाल एवं मैनगेट निर्माण हेतु 97 हजार रूपये, तुस्सीपुरा में सबमर्सीबल मोटर लगाने हेतु 40 हजार 500 रूपये, पोरसा के रैपुरा और बरवाई में मिट्टी रोड़ निर्माण हेतु साढे तीन लाख रूपये, सेंथरा अहीर, परदूकापुरा में मिट्टी मुरम पहुंचमार्ग तथा नगर पोरसा में सी.सी. खरंजा निर्माण हेतु 4 लाख 77 हजार 948 रूपये, अम्बाह के सेंथरा बाडई में सी.सी. रोड़ निर्माण हेतु 2 लाख 18

निर्माण कार्यों के लिए सांसद निधि से साढे वाईस लाख रूपये मंजूर

निर्माण कार्यों के लिए सांसद निधि से साढे वाईस लाख रूपये मंजूर संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना 9 मई 08/ कलेक्टर श्री आकाश त्रिपाठी ने सांसद श्री अशोक अर्गल की अनुशंसा पर विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए सांसद निधि से 22 लाख 44 हजार 448 रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है । जनपद पंचायत पोरसा के ग्राम विण्डवा के विभिन्न मोहल्लों में चार हैण्ड पंपों के खनन के लिए 2 लाख 08 हजार रूपये, पालि और सिलावली में एक-एक, रजौदा के विभिन्न मोहल्लों में 5, अम्बाह के कमतरी में एक तथा मुरैना के उत्तमपुरा और देवरी में एक-एक हैंण्ड पंप खनन के लिए 5 लाख 53 हजार रूपये स्वीकृत किये गये हैं । नगर मुरैना के अम्बेडकर पार्क, एस.ए.एफ. की वाउण्ड्रीवाल एवं मैनगेट निर्माण हेतु 97 हजार रूपये, तुस्सीपुरा में सबमर्सीबल मोटर लगाने हेतु 40 हजार 500 रूपये, पोरसा के रैपुरा और बरवाई में मिट्टी रोड़ निर्माण हेतु साढे तीन लाख रूपये, सेंथरा अहीर, परदूकापुरा में मिट्टी मुरम पहुंचमार्ग तथा नगर पोरसा में सी.सी. खरंजा निर्माण हेतु 4 लाख 77 हजार 948 रूपये, अम्बाह के सेंथरा बाडई में सी.सी. रोड़ निर्माण हेतु 2 लाख 18

अलग - अलग सड़क दुर्घटनाओं में 4 मौत

अलग - अलग सड़क दुर्घटनाओं में 4 मौत संजय गुप्‍ता(मांडिल) मुरैना ब्‍यूरो चीफ मुरैना, 9 मई। जिले में तीन अलग - अलग सड़क दुर्घटनाओं में आज एक ही दिन 4 लोगों की मौत हो गयी। अंबाह थाना क्षेत्र के गढ़िया तिराहा में ट्रैक्टर की टक्कर से एक युवक की मौत हो गई, वहीं दो गंभीर रुप से घायल हो गए। इस हादसे में पप्पू कुषवाह निवासी बसंतपुरा भिंड की मौत हो गई। वहीं रवि तौमर निवासी ताल का पुरा तथा दीपू कूषवाह गंभीर रुप से घायल हो गए। अंबाह थाना पुलिस ने टक्कर मारने वाले स्वराज ट्रैक्टर चालक रामपाल तौमर निवासी खेरिया के विरुध्द धारा 279, 337, 304 (ए) के तहत प्रकरण पंजीबध्द कर लिया है। वही एक दूसरी घटना में सबलगढ़ थाना क्षेत्र के तहत लखेजरा की पुलिया के समीप गुरुवार को षाम के वक्त एक टैंकर ने दो मोटरसाईकिल सवारों को सामने से टक्कर मार दी, जिससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। उक्त दोनों युवक सर्वजातीय सम्मेलन में षामिल होकर सबलगढ़ से अपने गांव लोट रहे थे, तभी उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में मनीराम जादौन 35 वर्श निवासी नोहरावी तथा वीरपाल जादौन की मौत होना बताया गया है। एक अन्य घटनाक्रम में सबलगढ़ थाना पुलिस